Huawei अगले महीने Mate 20 और Mate 20 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।
Huawei 16 अक्टूबर को लन्दन में आयोजित एक इवेंट में अपने Mate 20 और Mate 20 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को लॉन्च करेगा। पिछले कुछ महीनों में स्मार्टफोंस के बारे में कई लीक्स और रुमर्स सामने आ चुके हैं। लॉन्च से करीब एक महीने पहले Mate 20 स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन एजेंसी TENAA पर देखा जा चुका है।
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, लिस्टिंग से आगामी फोंस के स्पेक्स और फीचर्स की जानकारी नहीं मिलती है। लिस्टिंग में दो मॉडल्स HMA-AL00 और HMA-TL00 की जानकारी मिलती है। यह भी ध्यान देना होगा कि Mate 20 और Mate 20 Pro को हाल ही में सर्टिफाइड किया गया था।
Mate 20 और Mate 20 Pro लेटेस्ट किरिन 980 SoC से लैस होगा जो कि कंपनी का पहला 7nm SoC है, जिसे कंपनी ने बर्लिन में आयोजित IFA 2018 के दौरान पेश किया था। बात करें Mate 20 Lite की तो इसे कंपनी ने कुछ दिन पहले यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च किया गया था और हाल ही में इस डिवाइस को Maimang 7 के नाम से चीन में पेश किया गया था। कई लीक्स और रुमर्स के अनुसार डिवाइसेज के डिज़ाइन के बारे में बहुत सी जानकारी सामने आ चुकी है।
हाल ही में Mate 20 और Mate 20 Pro के कई रेंडर्स ऑनलाइन देखे गए हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि Huawei Mate 20 Pro एक यूनीक ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आएगा जो 2×2 मैट्रिक्स के फॉर्म में अरेंज किया जाएगा। बात करें Mate 20 की तो डिवाइस में वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सिस्टम मौजूद हो सकता है। दो कैमरा को एक ही बाउंड्री में रखा जाएगा जबकि तीसरा कैमरा को अलग जगह दी जाएगी।
स्पेक्स की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोंस 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकते हैं और यह एंड्राइड 9.0 पाई के साथ हुवावे के लेटेस्ट EMUI 9.0 UI पर काम करेंगे।