चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली Huawei कंपनी जल्द ही अपना बिना बेज़ेल के डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. Huawei के CEO Richard Yu का कहना है कि इस साल के आखिरी तक Huawei Mate 10 लॉन्च करेगा जो फुल स्क्रीन डिस्प्ले से लैस होगा और यह टेक्नोलॉजी के मामले में Apple के नए फ़ोन को टक्कर देगा.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
Bloomberg के एक इंटरव्यू में Yu ने इस बात की पुष्टि की है कि Mate 10 Apple के 2017 iPhone के लॉन्च के समय ही लॉन्च होगा. Yu के अनुसार इस स्मार्टफोन में Apple को टक्कर देने के लिए लम्बी बैटरी लाइफ, जल्दी चार्ज होने की गति और अच्छे फोटोग्राफी के फीचर्स मौजूद होंगे। 2017 के पहले 6 महीने के रेवेन्यू के बाद Yu ने यह पुष्टि की.
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने 2017 में 150 मिलियन से ज़्यादा स्मार्टफोंस शिप करने का निर्णय लिया है. Yu ने यह भी कहा कि कंपनी का प्लान है की इसे लो-एन्ड सेगमेंट के मोबाइल फोंस में रखा जाएगा, जहाँ कंपनी को ज़्यादा मुनाफ़ा भी नहीं हो रहा है. " मार्जिन काफी कम होने के कारण हम लो-एन्ड डिवाइस ला रहे हैं और यह हमें भी ज़्यादा लाभ नहीं दे रहा है." Yu ने Bloomberg के इंटरव्यू में यह भी बताया कि लो-एन्ड डिवाइस सेगमेंट के मोबाइल्स भी बेहतर है, कंपनी पहले भी अपने Honor-e-brand में लो-एन्ड डिवाइस सेल करती है.
ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं की Huawei का Mate 10 एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ डेब्यू करेगा जैसा कि हम Samsung के Galaxy S8 और LG के G6 स्मार्टफोन में देख चुके हैं. यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह 10nm के आर्किटेक्चर पर नई किरिन 970 चिपसेट पर बेस होगा लेकिन Yu ने स्मार्टफोन के प्रोसेसर की पॉवर के बारे में कुछ भी नहीं बताया. Huawei ने Mate 9 लॉन्च न होने की वजह से पिरीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट से अपनी जगह खो दी थी लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि कंपनी Apple के नए iPhone, Samsung के Galaxy Note 8 और LG के पहले OLED स्मार्टफोन,V30 को पूरी टक्कर देने के लिए तैयार है.