Huawei के सब-ब्रांड Honor की ओर से कई बढ़िया डिवाइस लॉन्च किये गए हैं, कुछ डिवाइस कंपनी की ओर से अभी हाल ही लॉन्च किये गए हैं, और यह पूरी तरह से तो नहीं लेकिन बेजल जरुर हैं। इन मोबाइल फोंस में Honor Magic 2 का नाम आता है। यह मोबाइल फोन ट्रिपल कैमरा के अलावा एक स्लाइडर डिजाईन में लॉन्च किया गया है।
अब ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से एक नए डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, जो Honor View 10 की पीढ़ी का होगा, इस मोबाइल फोन को अगले महीने लॉन्च किये जाने ली खबर आ रही है, और इसे Honor View 20 के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
इस आगामी फोन को अब चीन में 3C सर्टिफिकेशन मिला है, इस फोन का मॉडल नम्बर VCE-AL00 और VCE-TL000 है, इन दोनों ही मॉडल्स को 3C एजेंसी से सर्टिफिकेशन मिला है। हमने ऐसा भी देखा था कि Honor View 10 या V10 को हमने पिछले साल चीन में नवम्बर को ही लॉन्च होते देखा था, ऐसा ही कुछ इस बार भी सामने आ रहा है, ऐसा कहा जा सकता है कि इस नए डिवाइस को भी इसी समय के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
आपको बता दें कि सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को किरिन 980 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसे एंड्राइड Pie पर आधारित EMUI 9.0 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
हालाँकि हमने देखा था कि Honor View 10 मोबाइल फोन में कोई नौच नहीं था, लेकिन इस बार ट्रेंड को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि इस डिवाइस को यह फीचर या नौच डिजाईन मिल सकता है। इसके अलावा फोन में एक एक ट्रिपल कैमरा सेटअप इसके बैक पर होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!