इस स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी और 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.
हुवावे एन्जॉय 6 स्मार्टफ़ोन चीन में पेश किया गया है. बाज़ार में इस स्मार्टफ़ोन का मुकाबला शाओमी रेड्मी 3 से होगा. एन्जॉय 6 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720p है और इसमें मेटल बॉडी भी मौजूद है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जिसे फ़ोन में पीछे की तरफ दिया गया है.
इसके साथ ही यह फ़ोन मीडियाटेक MT6750 चिपसेट (ओक्टा-कोर CPU) और 3GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, फ़ोन में एक माइक्रो SD स्लॉट भी मौजूद है. एन्जॉय 6 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप के बारे में बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.2 लेंस के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 4100mAh की बैटरी से लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी और VoLTE सपोर्ट मौजूद है. हुवावे एन्जॉय 6 स्मार्टफ़ोन की सेल 1 नवम्बर से शुरू होगी और इसकी कीमत CNY 1,300 है.