पिछले साल मई में Huawei ने अपना पहला एंड्राइड गो आधारित स्मार्टफोन Huawei Y3 (2018) लॉन्च किया था। अब कम्पनी ने अपने दूसरे एंड्राइड गो डिवाइस को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को Huawei Y5 Lite नाम दिया गया है और यह एंट्री-लेवल स्पेक्स के साथ स्टॉक एंड्राइड OS पर काम करता है और किफायती कीमत में आता है।
हुवावे के दूसरे एंड्राइड गो स्मार्टफोन को पाकिस्तान में PKR 16,500 (लगभग Rs 8,200) की कीमत में लॉन्च किया गया है और डिवाइस के दो कलर विकल्प ब्लैक और ब्लू उपलब्ध है।
गूगल के अन्य एंड्राइड गो एडिशन की पहल के तहत नया Huawei Y5 Lite भी स्टॉक एंड्राइड OS पर काम करता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर काम करता है। लेकिन अन्य स्टॉक एंड्राइड स्मार्टफोंस की तरह एंड्राइड गो डिवाइसेज़ गूगल एप्प्स के लाइट वर्ज़न जैसे जीमेल गो, यूट्यूब गो, गूगल मैप्स गो आदि के साथ आते हैं।
Huawei Y5 Lite की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में 5.45 इंच की HD+ LCD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन (1440×720 पिक्सल) है। डिवाइस में मीडियाटेक MT6739 क्वैड-कोर SoC और 1GB रैम दी गई है। मेमोरी की बात करें तो डिवाइस में 16GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जिसे LED फ़्लैश के साथ रखा गया है और इसका अपर्चर f/2.0 है। डिवाइस के फ्रंट की बात करें तो यहां 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और इसके साथ एक सेल्फी टोनिंग फ़्लैश दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 3,020mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE सपोर्ट, Wi-Fi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-USB 2.0, GPS, GLONASS और A-GPS सपोर्ट करता है।