HTC X10 स्मार्टफ़ोन में हेलिओ P10 प्रोसेसर भी मौजूद होगा और इसकी कीमत CNY 2,000 (लगभग Rs. 19,557) होने की उम्मीद है.
अभी हाल ही में सामने आई अफवाहों पर विश्वास किया जाये तो HTC फ़िलहाल एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. इस स्मार्टफ़ोन को फ़िलहाल HTC X10 के नाम से जाना जा रहा है. चीन से आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मिड रेंज स्मार्टफ़ोन को जनवरी में पेश किया जायेगा.
यह नया फ़ोन बाज़ार में मौजूद HTC X9 की जगह लेगा. इसकी कीमत CNY 2,000 (लगभग Rs. 19,557) होने की उम्मीद है. हालाँकि अभी इसके ग्लोबल बाज़ार में लॉन्च होने के बारे में किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.
इस रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि, इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल होगा. साथ ही इसमें एक मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर होने की बात सामने आई है. यह 3GB की रैम से लैस होगा. इसके अलावा इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा.