HTC ने हाल ही में Wildfire X स्मार्टफोन के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में एंट्री ली है और आने वाले दिनों में भारत में दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च कर सकता है।
सोर्स के मुताबिक HTC एक नए स्मार्टफोन को दिवाली से पहले यानी अक्टूबर में लॉन्च कर सकता है जबकि दूसरे फोन को नवम्बर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत Rs 15,000 से कम रहने की उम्मीद है और दोनों ही फोंस मीडियाटेक चिपसेट पर आधारित होंगे। ये चिपसेट P60 और P22 हो सकते हैं।
HTC के आगामी प होन्स के बारे में अभी अधिक जानकारी हाथ नहीं लगी है लेकिन यह पुष्टि हो चुकी है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है और यह ब्रांड न्यू मॉडल होगा जिसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा।
HTC Wildfire X को भारत में दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 9,999 रखी गई है जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 12, 999 में सेल किया जाएगा। डिवाइस 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। डिवाइस में 6.22 इंच की HD+ IPS वॉटरड्रॉप डिस्प्ल यदी गई है और फोन मीडियाटेक P22 प्रोसेसर से लैस है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 12+8+5 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन एंड्राइड पाई पर आधारित है। डिवाइस में 3330mAh की बैटरी दी गई है और फोन को फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है और सस्थ ही टाइप C पोर्ट को भी रखा गया है।