इस साल फरवरी में HTC One X10 की तस्वीरें लीक हुई थीं. अब इस स्मार्टफोन का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है. इस पोस्टर में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी मौजूद होगी. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि बैटरी कितने mAh की होगी. अमेज़न आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट
HTC की इस डिवाइस में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 3GB मौजूद होगी. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 32GB मौजूद है.
इसके अलावा इस डिवाइस में 2.2 GHz MediaTek 6755 Helio P10 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल है.
इस स्मार्टफोन की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए One X9 की कीमत के आसपास ही होने की संभावना है. One X9 की कीमत भारत में Rs 20,000 थी. यह स्मार्टफोन कंपनी की मिडरेंज्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.
अमेज़न आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट