HTC के नए स्मार्टफोन को Wi-Fi Alliance का सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है जिससे डिवाइस के जल्द लॉन्च होने की संभावना बढ़ गई है।
HTC ने अपने स्मार्टफोन बिज़नेस को लगातार कम करना शुरू कर दिया है। इस समय कम्पनी अधिक प्रीमियम डिवाइसेज को बनाने पर फोकस कर रही है। हाल ही में कम्पनी के नए लो-एंड डिवाइस को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर काम करते देखा गया था और आज एक बार फिर यह दोबारा ख़बरों में है।
इस बार स्मार्टफोन को HTC 2Q720000 नाम के साथ देखा गया है और इसे Wi-Fi Alliance द्वारा सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जिससे डिवाइस के जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं। अभी इस डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी हासिल नहीं हुई है लेकिन इसे एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि निराशाजनक है क्योंकि अब एंड्राइड 9 पाई को आए हुए ही तीन महीने हो चुके हैं और कम्पनी अब भी एंड्राइड ओरियो के साथ डिवाइस लॉन्च कर रही है। ऐसा हो सकता है कि स्मार्टफोन को बाद में एंड्राइड पाई पर अपडेट किया जाएगा।
इस सॉफ्टवेयर वर्ज़न के अलावा क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 435 की भी जानकारी मिली है। दिलचस्प बात यह है कि फर्मवेयर ने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 को लिस्टेड किया था, जिसका मतलब हो सकता है कि डिवाइस का एक अन्य महंगा वैरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।
HTC ने अभी स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। संभावना है कि इस नए डिवाइस को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाए।