HTC डिजायर 650 एक एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन है, जिसमें अन्य डिजायर सीरीज के फोंस की तरह ट्रेडमार्क ड्यूल फिनिश बैक दी गई है.
HTC ने बाज़ार में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन डिजायर 650 पेश किया है, फ़िलहाल यह स्मार्टफ़ोन ताइवान के बाज़ार में ही उतारा गया है. इस फ़ोन के जरिये कंपनी बजट सेगमेंट के यूजर्स की ओर फोकस कर रही है.
HTC डिजायर 650 एक एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन है, जिसमें अन्य डिजायर सीरीज के फोंस की तरह ट्रेडमार्क ड्यूल फिनिश बैक दी गई है. इसका टॉप हिस्सा स्मूथ है, जबकि इसका बॉटम हिस्सा रिज-शेप्ड पैटर्न्स के साथ दिया गया है. वैसे कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफ़ोन को काफी अलग लुक देने की कोशिश की है.
HTC डिजायर 650 स्मार्टफ़ोन की खासियत है इसमें मौजूद बूमसाउंड ऑडियो. साथ ही इसमें Hi-Res ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है. इस फ़ोन में 5-इंच की 720p डिस्प्ले भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में एक क्वाड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी दिया गया है.
यह 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसमें एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. दोनों ही कैमरे फुल HD वीडियो और HDR सपोर्ट के साथ आते हैं.