अब इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 9,796 में ख़रीदा जा सकता है.
HTC डिजायर 626 LTE 4G स्मार्टफ़ोन पर स्नैपडील डिस्काउंट दे रहा है. स्नैपडील की साइट के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन की ओरिजिनल कीमत Rs. 14,300 है, और स्नैपडील इस पर 31% का डिस्काउंट दे रहा है. अब इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 9,796 में ख़रीदा जा सकता है.
अगर HTC डिजायर 626 LTE 4G स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही फ़ोन में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज को भी दिया गया है. इसमें एंड्राइड v5.0 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
इस फ़ोन के कैमरा सेटअप पर अगर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें एक 2000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है.