इस स्मार्टफ़ोन को एक ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, यहाँ इसे Rs. 47,990 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है.
HTC ने पिछले महीने भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन HTC 10 स्मार्टफ़ोन पेश किया था. अब कंपनी ने भारत में HTC 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को एक ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, यहाँ इसे Rs. 47,990 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फ़ोन कुछ रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह फ़ोन कार्बन ग्रे और टोपज गोल्ड रंग में उपलब्ध है.
अगर HTC 10 लाइफस्टाइल के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले और स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है. यह फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. फोन में 3GB की रैम भी मौजूद है. साथ ही यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फ़ोन में 12 अल्ट्रापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है, साथ ही फ़ोन में 5 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसका वजन 161 ग्राम है. इसमें 4G कनेक्टिविटी भी मौजूद है. यह NFC, ब्लूटूथ, वाई-फाई और GPS जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह USB टाइप C पोर्ट और 3.5mm जैक के साथ आता है.