how to stop mobile data from running out fast
भारत बेहद तेजी से 5G कनेक्टिविटी की ओर बढ़ रहा है। तेज इंटरनेट स्पीड के साथ Mobile Data की भी अधिक खपत होती है। हालांकि, भारत में यूजर्स को कम कीमतों में ज्यादा डेटा दिया जाता है। टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा ऑफर किए जाने वाले इंटरनेट पैक डेली लिमिट के साथ आते हैं। लेकिन कुछ कारणों से कभी-कभी हमारे फोन का डेटा जल्दी खत्म हो जाता है और हम ज्यादा देर तक उसका आनंद नहीं ले पाते।
इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको डेटा की अधिक खपत का कारण बताते हुए 6 ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप डेटा की खपत को कम कर सकते हैं और लंबे समय तक इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।
कई ऐप्स बैकग्राउन्ड में आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते रहते हैं। मेट्रिक्स का पता लगाने के लिए सेटिंग्स पर जाएं और फिर डेटा यूज़ेज पर जाएं। अगर आप एक पर्टिकुलर ऐप पर रोक लगाना चाहते हैं तो उसके बैकग्राउन्ड एक्सेस को रोक दें। साथ ही कम इस्तेमाल होने वाले गैर-जरूरी गूगल अकाउंट्स के लिए सिंक को भी बंद कर दें।
यह भी पढ़ें: 3000 रुपए सस्ता हो गया Samsung का किफायती 5G फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी और 8GB RAM
आजकल स्मार्टफोन्स कई सारे ब्लोटवेयर ऐप्स के साथ आते हैं। उन्हें अपने फोन में से अनइंस्टॉल कर दें। इससे वे बैकग्राउन्ड में इंटरनेट डेटा को कंज़्यूम नहीं करेंगे। यह एक तीर से दो निशानों वाला काम करेगा, क्योंकि इससे स्टोरेज तो खाली होगी ही और साथ में बैटरी भी बचेगी।
आजकल इंटरनेट से चलने वाले ज्यादातर ऐप्स डेटा सेवर के साथ आते हैं। डेटा बचाने के लिए आप यूट्यूब, गूगल क्रोम और अन्य ऐप्स में डेटा सेवर मोड पर स्विच कर सकते हैं।
एंड्रॉइड पर प्ले स्टोर पर जाएं और अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। इसके बाद ‘सेटिंग्स’ में ‘नेटवर्क प्रेफ्रेंसेज़’ पर जाएं। इस हेडर के अंडर ‘ऑटो-अपडेट ऐप्स’ पर जाएं और इसे ‘Over Wi-Fi only’ पर सेट कर दें। या फिर आप आगे डेटा की बचत के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर में ऑटो-अपडेट्स को बंद भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Paytm Wallet के टॉप 5 Alternatives, अभी चेक कर लें इनकी डिटेल्स
सेटिंग्स में से एक डेटा लिमिट को चुन लें। इससे आप डेली और मंथली बेसिस पर डेटा की खपत का ट्रैक रख सकेंगे।
आखिर में जब आप मोबाइल डेटा का इस्तेमाल न कर रहे हों तो उसे ऑफ कर दें। यह बैकग्राउन्ड में डेटा की खपत को रोकेगा। साथ ही ट्रस्टेड पब्लिक एक्सेस पॉइंट्स से Wi-Fi का इस्तेमाल करें। हालांकि, यह जरूर ध्यान में रखें कि आप सड़कों या सस्पीशियस नेटवर्क्स को पार न करें।