OnePlus ने अपने नए OnePlus 7 और 7 Pro के लिए एंड्राइड Q डवलपर प्रीव्यू की घोषणा कर दी है। पहला डेवलपर प्रीव्यू पिछले महीने लाइव किया गया था। OnePlus 7 और 7 Pro फोंस में एंड्राइड Q डेवलपर प्रीव्यू इंस्टाल करने से पहले आपको बता दें कि इस अपडेट में कई रिस्क हो सकते हैं। इसलिए स्मार्टफोन में डवलपर प्रीव्यू को इंस्टाल करने से पहले डाटा का बैक अप लेना ज़रूरी है।
एंड्राइड Q का डवलपर प्रीव्यू इंस्टाल करने से पहले आपको इन समस्याओं के बारे में पता होना चाहिए।
रीडिंग मोड काम नहीं करता है
डिस्प्ले मोड काम नहीं करता है
अननॉन WIFI कनेक्शन में वेरिफिकेशन विंडो पॉप-अप नहीं होती है
स्टेबिलिटी इशू की संभावना रहती है
एंड्राइड Q डवलपर प्रीव्यू इंस्टाल करने से पहले ध्यान रखें कि स्मार्टफोन की बैटरी 30 प्रतिशत से अधिक हो और फोन में 3GB स्टोरेज मौजूद हो। ध्यान रखें कि MP वर्जन = स्टेबल ऑफिशियल वर्जन और DP वर्जन = डवलपर प्रीव्यू वर्जन
MP टू DP UPGRADE गाइड – लोकल OTA अपडेट के ज़रिए
इस अपग्रेड मेथड से आपके फोन का सभी कॉन्टेंट डिलीट हो सकता है इसलिए पहले डिवाइस का बैकअप तैयार कर लें।
यूज़र्स को सबसे पहले लेटेस्ट ROM अपग्रेड ज़िप पैकेज डाउनलोड करना होगा।
USB केबल के ज़रिए ROM अपग्रेड पैकेज को फोन स्टोरेज में कॉपी करें।
इसके बाद यूज़र्स को सेटिंग्स में जाकर सिस्टम में जाना होगा और सिस्टम अपडेट्स में दिए गए ट्रॉप राईट आइकॉन पर क्लिक करना होगा जहां लोकल अपग्रेड मिलेगा और यहां इंस्टालेषन पैकेज पर क्लिक करना होगा और अपग्रेड पर जाना होगा।
अपग्रेड पूरा होने के बाद रीस्टार्ट पर क्लिक करें।
इसके बाद फोन रिकवरी मोड में जाकर यूज़र के डाटा को फॉर्मेट करेगा और फॉर्मेट के बाद दोबारा रिबूट होगा।
DP टू MP ROLLBACK गाइड – लोकल OTA अपडेट के ज़रिए
इस अपग्रेड मेथड से भी आपके फोन का कॉन्टेंट डिलीट हो सकता है।
निर्दिष्टित सर्वर से लेटेस्ट ROM अपग्रेड ज़िप पैकेज को डाउनलोड करें।
अन्य स्टेप्स ऊपर बताए गए स्टेप्स की तरह हैं।
अगर यूज़र्स वापिस एंड्राइड पाई पर जाना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक से ऐसा कर सकते हैं।