मी.कॉम पर शाम चार बजे शुरू होने वाली फ़्लैश सेल में Redmi Note 5 Pro को Re 1 की कीमत में खरीद सकते हैं।
शाओमी इंडिया की ‘दिवाली विद मी’ सेल का दूसरा दिन शुरू हो चुका है और आज भी हमें कई दिलचस्प डील्स देखने को मिलेंगी। आज की सेल में भी शाओमी के कई स्मार्टफोंस, टीवी, एक्सेसरीज आदि पर भारी डील्स मिल रही हैं। यह सेल 23 से 25 अक्टूबर तक चलेगी। आज की डील्स में शाओमी के कई प्रसिद्ध डिवाइसेज जैसे Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 और Mi A2 आदि शामिल हैं। सेल के पहले दिन Poco F1 स्मार्टफोन को की फ़्लैश सेल में केवल Re 1 में सेल किया गया था।
आज Diwali with Mi सेल के दूसरे दिन शाओमी अपने प्रसिद्ध मिड-रेंज स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro को केवल Re 1 में सेल करेगा। Xiaomi Redmi Note 5 Pro का गोल्ड कलर ही सेल में उपलब्ध होगा। Xiaomi Redmi Note 5 Pro भारत में Rs. 14,999 की कीमत में उपलब्ध है और कम्पनी सेल के दौरान डिवाइस पर Rs. 2,000 का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। शाओमी सेल के दौरान हर रोज़ शाम 4 बजे मी.कॉम पर फ़्लैश सेल का आयोजन कर रहा है जहां आज Redmi Note 5 Pro को केवल Re 1 की कीमत में खरीद सकते हैं।
आज यूज़र्स Redmi Note 5 Pro के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Re 1 की कीमत में खरीद सकते हैं। यूज़र्स को फ़्लैश सेल शुरू होने से पहले अपने मी अकाउंट से लॉग इन करना होगा। यूज़र्स फ़्लैश सेल शुरू होने से पहले अपनी कार्ड और एड्रेस डिटेल्स भर सकते हैं। इस तरह यूज़र्स तेज़ी से ट्रांजेक्शन कर डिवाइस को खरीद सकते हैं।
सेल के दौरान Mi A2 को Rs. 16,999 के बजाए Rs. 14,999, Redmi Y2 को Rs. 10,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है।