Honor अपने अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor X80 को जल्द लॉन्च कर सकता है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अभी हाल ही में फोन ने चीन के CQC (China Quality Certification) लिस्टिंग पर दस्तक दी है, इसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी के लिए यह जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर फो को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। सर्टिफिकेशन से सबसे बड़ा खुलासा इसकी मैसिव बैटरी को लेकर हुआ है, जो पिछले मॉडल्स से कहीं ज्यादा दमदार बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस फोन में एक 10000mAh की बैटरी होने वाली है, अगर ऐसा होता है तो जाहिर तौर पर यह सबसे बड़ी बैटरी वाले फोन्स की परिभाषा को ही बदलकर रख देने वाला है।
लिस्टिंग के मुताबिक, Honor X80 में 10,000mAh की सबसे बड़ी Li-ion Polymer बैटरी मिलने वाली है। यह बैटरी क्षमता पिछले Honor X70 के 8300mAh सेल के मुकाबले बेहद ज्यादा बड़ी होने वाली है। इतना बड़ा बैटरी अपग्रेड फोन को अल्ट्रा-लॉन्ग बैकअप, हेवी यूसेज और गेमिंग के लिए एक बेहतरीन नहीं, बल्कि सबसे बेस्ट फोन के तौर पर खड़ा करने वाला है। इस तरह की बैटरी के नॉर्मल फोन में मिलना आने वाले भविष्य में होने वाले बड़े बदलावों की ओर भी इशारा कर रही है।
CQC डेटाबेस में यह डिवाइस सर्टिफिकेट नंबर 2025010915830460 के साथ क्लियर हो चुका है। इसके साथ ही यह भी कन्फर्म हुआ है कि फोन में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलने वाली है। हालांकि, डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर और चार्जिंग स्पीड जैसे बाकी स्पेसिफिकेशन अभी तक कंपनी की ओर से सामने नहीं रखे गए हैं, लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में इस फोन को लेकर अन्य जानकारी सामने आना शुरू हो जाए, अभी के लिए इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि, बैटरी को लेकर मिल रही जानकारी से ऐसा लगता है कि फोन अभी तक लॉन्च किए गए किसी भी सबसे बड़ी बैटरी वाले मोबाइल से काफी दमदार होने वाला है!
Honor X70 ने अपने जबरदस्त बैटरी बैकअप और मजबूत बिल्ड क्वालिटी की वजह से काफी तारीफें बटोरी थीं और लॉन्च के कुछ ही दिनों में शानदार सेल्स दर्ज की थीं। अब Honor X80 के 10,000mAh बैटरी अपग्रेड के साथ उम्मीद की जा रही है कि यह फोन बैटरी किंग की इमेज को और मजबूती देगा। अब देखना है कि आखिर दुनियाभर के कितने लोग इस फोन को पसंद करते हैं, फोन को लेकर अन्य जानकारी अभी के लिए सामने नहीं आई है, लेकिन लॉन्च से पहले ऐसा माना जा सकता है कि इसे लेकर बहुत सी जानकारी सामने आएगी।
फिलहाल, सर्टिफिकेशन पर नजर आने के बाद यह तय है कि Honor X80 की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। आने वाले दिनों में इसके डिस्प्ले, चिपसेट, कैमरा और चार्जिंग जैसे फीचर्स पर और लीक सामने आने की पूरी संभावना है। इसी से फोन के अन्य फीचर और स्पेक्स के बारे में जानकारी मिलना शुरू हो जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स टॉप टेन फिल्में, इस वीक मनोरंजन की होंगी सभी हदें पार, 3 नंबर वाली है सबसे तगड़ी