Honor View20: Amazon India पर एक्सक्लूसिवली सेल किया जाएगा 48MP कैमरा वाला फोन

Updated on 27-Dec-2018
HIGHLIGHTS

Huawei के सब-ब्रांड Honor की ओर से आज यह घोषणा की गई है कि वह अपने Honor View20 मोबाइल फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल करने वाला है।

खास बातें:

  • यह दुनिया का पहला 48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन है, जो अपने कैमरा के चलते स्मार्टफोन की परिभाषा बदल सकता है।
  • Honor View20 मोबाइल फोन पहला ऐसा फोन है जिसे इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है।
  • मोबाइल फोन में ऑल-व्यू स्क्रीन 91.8 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ मिल रही है।

Huawei के सब-ब्रांड Honor की ओर से अमेज़न इंडिया के साथ अपने टाई-अप की घोषणा की गई है, आपको बता देते हैं कि Honor की ओर से अपने सबसे एडवांस और दुनिया के पहले सबसे अलग और यूनीक फीचर वाले Honor View20 सेल किया जाने वाला है। अर्थात् Honor की ओर से उसके अपकमिंग मोबाइल फोन यानी Honor View20 को एक्सक्लूसिव तौर पर सेल करेगा। यह मोबाइल फोन दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल फोन है, जो इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा डिजाईन से लैस है। अर्थात् इसमें आपको ऑल-व्यू डिस्प्ले मिलने वाली है। Honor View20 स्मार्टफोन में आपको किरिन 980 AI चिपसेट मिलने वाला है, जिसे ड्यूल NPU मन्युफैक्चरर प्रोसेस जो 7nm पर आधारित है से निर्मित किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 48-MP का कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है। 

आज से ही यूजर्स अगर Honor View20 को खरीदना चाहते हैं तो अमेज़न इंडिया पर जाकर इसके लिए अपनी दिलचस्पी को दिखा सकते हैं। इसके बाद अमेज़न इंडिया की ओर से आपको प्री-बुकिंग शुरू होने पर नोटिफाई किया जाएगा। 

Honor View20 के स्पेसिफिकेशन्स

इस मोबाइल फोन यानी Honor View20 को देखकर ऐसा लगा रहा है कि यह स्मार्टफोन जगत में एक नई क्रांति लाने वाला है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह एक मोबाइल फोन की परिभाषा को ही बदलने वाला है। Honor View20 में दुनिया का पहला 48-MP का रियर कैमरा Sony IMX586 सेंसर और TOF 3D कैमरा होने वाला है। यह मोबाइल फोन जिस तकनीकी से लैस है, वह AI कंप्यूटिंग पॉवर जो ड्यूल ISP और ड्यूल NPU को किरिन 980 AI चिपसेट पर चलाती है। इसके माध्यम से यूजर्स को फोटो क्वालिटी के मामले में बहुत कुछ नया मिलने वाला है, इसके अलावा आपको बता दें कि यह मोबाइल फोन 960fps पर स्लो मोशन विडियो भी शूट कर सकता है। 

फोन में आपको फुल व्यू डिस्प्ले का नया ही आयाम देखने को मिलने वाला है, इस मोबाइल फोन में आपको Honor की और से एक ऑल-व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन में दुनिया का पहला इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल फोन की स्क्रीन के स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.8 फीसदी है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :