Honor View 20 मोबाइल फोन ऐसा एकमात्र पहला फोन होने वाला है, जिसे 48MP के रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको एक पंच होल डिस्प्ले भी मिलने वाली है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर सेल किया जा सकता है।
ख़ास बातें:
Honor View 20 मोबाइल फोन में आपको 48MP का रियर कैमरा मिलने वाला है।
इस मोबाइल फोन में एक पंच होल डिस्प्ले शामिल की जा सकती है।
मोबाइल फोन में लिंक टर्बो तकनीकी का इस्तेमाल इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला है।
Honor ने भारत में अपने Honor View 20 मोबाइल फोन को लॉन्च करने के लिए भारतीय मीडिया को न्योता देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि यह मोबाइल फोन 29 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को भारत में बाद में लॉन्च किया जा रहा है। इसके पहले यह Honor V20 मोबाइल फोन या स्मार्टफोन चीन में बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसे 48MP कैमरा के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक पंच होल डिस्प्ले भी मिलने वाली है।
साथ ही फोन में लिंक टर्बो नामक एक नई तकनीकी को भी शामिल किया जा सकता है। अगर हम Honor V20 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो यह एक फ्लैगशिप ग्रेड वाला मोबाइल फोन है, जिसे Rs 35,000 या Rs 45,000 के बीच की कीमत में अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Honor View 20 मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की एक HD+ ऑल-व्यू डिस्प्ले मिलने वाली है। इस डिस्प्ले के पिक्सल रेजोल्यूशन की अगर बात करें तो यह लगभग 2310×1080 पिक्सल है। इसके अलावा इसकी डिस्प्ले पर आपको एक पंच होल भी मिलने वाला है, जो फ्रंट कैमरा को अपने में समेटे हुए आने वाला है। यह सैमसंग की इनफिनिटी O डिस्प्ले की तरह ही है। इसके अलावा फोन के बैक पर अगर चलें तो आपको बता देते हैं कि यह बैक पर ग्लास से कवर किया गया है, जो आपको एक V-shape पैटर्न में नजर आने वाला है। यह V20 मोनिकर को दर्शाता है।