Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अपना नया स्मार्टफोन पेरिस में Honor View 20 के तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन के ग्लोबल वैरिएंट को पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। यह ऐसा पहला मोबाइल फोन है जो सेल्फी कैमरा डिजाईन के लिए एक होल डिस्प्ले के साथ आया है। इस मोबाइल फोन के यूनीक फ्रंट डिजाईन के अलावा Honor View 20 मोबाइल फोन में आपको एक 48-MP का सोनी IMX586 सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा एक सेकेंडरी ToF सेंसर भी मिल रहा है। फोन में एक बड़ी 4,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में आपको किरिन 980 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाना है।
Honor View 20 मोबाइल फोन को एंड्राइड पाई पर आधारित मैजिक UI 2.0 पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की एक FHD+ TFT LCD ऑल-व्यू डिस्प्ले मिल रही है, जो 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा मोबाइल फोन में एक ओक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर मिल रहा है, फोन को 6GB की रैम के अलावा एक 8GB की रैम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। हालाँकि आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा नहीं सकते हैं।
Honor View 20 मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 25MP फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जो इस मोबाइल फोन की सबसे बड़ी खासियत के रूप में देखा जा सकता है। अगर हम फोन को शक्ति प्रदान करने के लिए बैटरी आदि की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
Honor View 20 मोबाइल फोन को जैसा कि आप जानते हैं कि दो अलग अलग रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। आप इस मोबाइल फोन यानी Honor View 20 के 6GB रैम ऑप्शन को EUR 569 यानी लगभग Rs 46,100 में खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर इसके 8GB रैम ऑप्शन की चर्चा करें तो इसे आप EUR 649 यानी लगभग Rs 52,500 की कीमत में ले सकते हैं। मोबाइल फोन को आज यानी 23 जनवरी से लगभग 18 देशों इसमें भारत भी शामिल हैं, में उपलब्ध करा दिया गया है।