Honor V20 के कलर वैरिएंट्स का खुलासा, रिटेल बॉक्स हुआ लीक

Updated on 14-Dec-2018
HIGHLIGHTS

हाल ही में Honor V20 का रिटेल बॉक्स लीक हुआ है और इसके साथ ही टीज़र से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि Huawei का सब ब्रांड Honor अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मॉडल V20 को किन कलर वैरिएंट्स के साथ पेश करने वाला है।

Honor V20 या Honor View 20 Huawei sub-brand का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है और जल्द ही इसी महीने यह आधिकारिक तौर पर रिलीज़ हो सकता है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे 26 दिसंबर को चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी हफ्ते इस स्मार्टफोन की घोषणा की जा चुकी है। हाल ही में Honor V20 क  रिटेल बॉक्स को चीनी वेबसाइट Weibo पर स्पॉट किया गया है।

आपको बता दें कि Honor V20 कंपनी का ऐसा पहला फोन है जो सेल्फी कैमरे के लिए display hole के साथ आता है। इसके साथ ही इस डिवाइस में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी ने Honor V20 को Samsung Galaxy A8s को टक्कर देने के लिए तैयार किया है। Honor View 20 जो कि Honor V20 का global variant है, Paris में 22 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। हॉनर के इस स्मार्टफोन की लीक रिपोर्ट्स काफी हद तक इंटरनेट पर फ़ैल चुकीं हैं। चीनी वेबसाइट पर  Honor V20 retail box से लीक हुई live image से डिवाइस के फ्रंट डिज़ाइन का पता चला है। 

रिटेल बॉक्स में फोन का फ्रंट पैनल नजर आ रहा है। इसके साथ ही Honor ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर तीन टीजर जारी किए हैं जो डिवाइस के कलर वैरिएंट्स का खुलासा कर रहे हैं। Weibo पर मौजूद रिटेल बॉक्स पर बना फोन Honor V20 के डिजाइन को ही दिखा रहा है। ऐसे में कंपनी के टीजर से यह भी पता चल रहा है कि Honor V20 को ब्लू, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन के साथ यूज़र्स को उपलब्ध कराया जा सकता है। अगर इस डिवाइस की कीमत की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि यह मोबाइल फोन लगभग CNY 3,000 यानी लगभग 31,300 रुपए में आ सकता है।

Honor V20 की ये हो सकते हैं स्पेक्स और फीचर्स

ऐसा माना जा रहा है कि Honor V20 दुनिया का पहला इन-स्क्रीन कैमरा स्मार्टफोन है जिसकी स्क्रीन पर बायीं तरफ किनारे पर सेल्फी कैमरे के लिए एक छेद दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसके रियर कैमरा में 1/2.0-inch CMOS, 4-in-1 Light Fusion, 4 times sensor HDR और AI फीचर दिए जा सकते हैं। इसके बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 कैमरा सेंसर है। Honor V20 में कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम octa-core HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :