Honor ने अपनी नई Win सीरीज़ के लॉन्च को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है. कंपनी ने न सिर्फ लॉन्च की तारीख साझा की है, बल्कि सीरीज़ के डिजाइन से जुड़ी शुरुआती जानकारी और आधिकारिक इमेज भी रिलीज़ कर दी हैं. हालांकि, Honor ने अभी पूरी स्पेसिफिकेशन शीट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जो जानकारी सामने आई है, उससे साफ है कि यह लाइनअप हाई-परफॉर्मेंस और गेमिंग यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
Honor Win सीरीज़ को 26 दिसंबर को चीन में दोपहर 2:30 बजे (लोकल टाइम) लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट के दौरान कंपनी दो मॉडल पेश करेगी, जिनके नाम Honor Win और Honor Win RT बताए गए हैं. यह पहली बार है जब Honor इस सीरीज़ में डुअल फ्लैगशिप रणनीति अपनाने जा रहा है.
डिजाइन की बात करें तो Honor Win सीरीज़ को तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में दिखाया गया है. इसके अलावा एक बेज कलर वेरिएंट की भी झलक मिली है, हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. फोन का रियर पैनल मैट फिनिश के साथ आता है, जो फिंगरप्रिंट और पसीने के निशान कम पकड़ता है. लंबे समय तक गेमिंग के दौरान बेहतर ग्रिप देने के लिए यह डिजाइन काफी उपयोगी साबित हो सकता है. ओवरऑल लुक Redmi K90 सीरीज़ से मिलता-जुलता नजर आता है.
दोनों ही स्मार्टफोन Honor की पहचान वाले डिजाइन लैंग्वेज को फॉलो करते हैं, लेकिन इनके बीच कुछ साफ अंतर भी देखने को मिलते हैं. Honor Win को ज्यादा प्रीमियम वेरिएंट के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. वहीं, Honor Win RT को खासतौर पर गेमिंग पर फोकस्ड बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें एक्टिव कूलिंग फैन दिया जा सकता है, हालांकि इस फीचर को लेकर Honor ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Honor Win में 6.83 इंच का 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 165Hz तक के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिए जाने की संभावना है, जिसे फिलहाल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के सबसे पावरफुल प्रोसेसर्स में गिना जा रहा है. कैमरा सेक्शन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, मेटल फ्रेम, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर और फुल-लेवल वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलने की भी चर्चा है.
बैटरी इस सीरीज़ का सबसे बड़ा हाइलाइट मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honor Win में कम से कम 8,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन्स के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है. वहीं, Honor Win RT के पूरे स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल प्राइवेट रखे गए हैं और इसके लॉन्च के करीब आने पर सामने आने की उम्मीद है. हालांकि, माना जा रहा है कि इसके फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल से काफी हद तक मिलते-जुलते होंगे, लेकिन इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
अब सभी की नजरें 26 दिसंबर के लॉन्च इवेंट पर टिकी हैं, जहां Honor अपनी Win सीरीज़ से जुड़े सभी आधिकारिक फीचर्स और कीमतों का खुलासा करेगा.
यह भी पढ़ें: दिमाग फाड़ सस्पेंस वाली मस्ट वॉच थ्रिलर फिल्म, झिंझोड़ कर रख देंगे आखिरी के वो 20 मिनट, 8 से ज्यादा है रेटिंग