Honor ने अपने Magic8 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के दौरान एक नया और बेहद अनोखा स्मार्टफोन Robot Phone टीज़ किया है. यह डिवाइस मार्च 2026 में बार्सेलोना में होने वाले Mobile World Congress (MWC) के दौरान पूरी तरह से पेश किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर 2 मिनट 45 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है.
सामने से यह फोन बिल्कुल एक आम स्मार्टफोन जैसा दिखता है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके पीछे मौजूद रोबोटिक आर्म है, जो यूज़र की ज़रूरत के हिसाब से फोटोग्राफी के दौरान बाहर निकल आता है.
हालांकि कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस टीज़र वीडियो के कुछ हिस्से AI-जनरेटेड लगते हैं, लेकिन Honor का दावा है कि यह फोन असली है और कंपनी MWC 2026 में इसके बारे में और जानकारी साझा करेगी.
अब तक हमने OnePlus जैसी कंपनियों के फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरे जैसे मैकेनिकल कॉन्सेप्ट देखे हैं. लेकिन Honor का यह आइडिया इससे कहीं आगे का है क्योंकि यह फोन अपने रियर कैमरे को एक नई दिशा देने वाला है. कंपनी का कहना है कि वह ऐसे स्मार्टफोन्स बनाना चाहती है जो यूज़र्स के इमोशनल साथी की तरह काम कर सकें, और Robot Phone इसी सोच का नतीजा है.
फिलहाल इंटरनेट पर इस फोन से जुड़ी बहुत सीमित जानकारी उपलब्ध है. उम्मीद की जा रही है कि Honor 2026 की पहली तिमाही में इसका आधिकारिक नाम भी सामने लाएगा.
टीज़र वीडियो में यह दिखाया गया है कि फोन का कैमरा न केवल यूज़र की आउटफिट्स का विश्लेषण कर सकता है, बल्कि वह टेबल पर रखे होने के बावजूद बच्चे के साथ पीकाबू गेम भी खेल सकता है. यह फीचर स्मार्टफोन्स को सेल्फ-अवेयर यानी खुद सोचने और प्रतिक्रिया देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
भविष्य में ऐसे स्मार्टफोन्स से उम्मीद की जा सकती है कि वे आज के AI एजेंट्स की तरह काम करेंगे. और अगर ऐसा होता है, तो बाकी स्मार्टफोन कंपनियाँ भी इस नए ट्रेंड की ओर तेज़ी से बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: कैमरा के मामले में Samsung Galaxy S25 Ultra के भी ‘बाप’ हैं ये 5 फोन, बढ़ा देंगे दिवाली फोटोज की शान