Honor Power2
काफी समय से चर्चाओं में रहने के बाद आखिरकार अब Honor ने अपने अगले फोन लॉन्च को लेकर जानकारी दे दी है। असल में, अब आधिकारिक हो चुका है कि आखिर Honor अपने Honor Power2 को कब लॉन्च करने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि कई दमदार खूबियों वाले इस Honor Phone को कंपनी चीन के बाजार में एक पावरफुल फोन के तौर पर 5 जनवरी को चीन के बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस फोन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह HONOR की Power सीरीज़ का अगला मॉडल होने वाला है। हालांकि, इस फोन को लेकर एक खास बात यह भी सामने आ रही है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें MediaTek Dimensity 8500 Elite प्रोसेसर नजर आने वाला है, इसका मतलब है कि इस फोन की परफॉरमेंस का भी कोई जवाब नहीं होने वाला है।
HONOR Power2 की सबसे बड़ी ताकत इसकी बैटरी है। कंपनी इस फोन को एक 10,080mAh की ताबड़तोड़ बैटरी के साथ लॉन्च कर सकता है, यह silicon-carbon बैटरी होने वाली है, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन में दी गई सबसे बड़ी silicon-carbon बैटरी है। यह बैटरी HONOR WIN सीरीज़ के 10,000mAh रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देने वाली है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ फोन में 80W SuperCharge फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करने वाला है, इसका मतलब है कि यह डिवाइस खुद तो सही प्रकार से चार्ज होने वाला है ही इसके अलावा आप इसके माध्यम से दूसरे फोन्स को चार्ज कर सकते हैं।
डिज़ाइन और कलर ऑप्शन्स की बात करें तो HONOR Power2 को Orange, White और Black कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स होगा। सामने आई तस्वीरों में फोन के बैक पर एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल भी नजर आ रहा है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने वाला है, यह फोन देखने में कुछ कुछ iPhone की लेटेस्ट सीरीज में नजर आए डिजाइन से मेल खाता है। हालांकि, जो भी हो इस फोन के डिजाइन को आप प्रीमियम जरूर कह सकते हैं। इसी डिजाइन में Realme 16 Pro Series को भी लॉन्च किया जाने वाला है?
लीक्स आदि के अनुसार, इस फोन का कोडनेम Saber है और इसमें 6.79-इंच का 1.5K LTPS फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलने वाली है, पीक ब्राइटनेस को देखा जाए तो यह 8000 निट्स तक जा सकती है। इसका मतलब है कि इस फोन की डिस्प्ले बेहद ज्यादा ब्राइट होने वाली है, फोन में एक 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलने के आसार हैं। इसके अलावा फोन में मेटल फ्रेम होगा।
HONOR Power2 को चीन में 5 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इसके सभी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आने वाले दिनों में इससे जुड़ी और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। अगर ये फोन ग्लोबल मार्केट में आता है, तो यह बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नया बेंचमार्क सेट करने वाला नया फोन होने वाला है।