Honor Power को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 8000mAh की बाहुबली बैटरी मिलती है, जो 66W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर लांच किया गया है, इसके अलावा इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। आइए जानते है कि इस फोन का प्राइस क्या है और इसमें कैसे स्पेक्स आपको मिलते हैं।
Honor Power के प्राइस को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इसे चीन के बाजार में CNY 1999 शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया गया है, जो भारतीय रुपयों में लगभग लगभग 23,000 रुपये के आसपास शुरू होने वाला प्राइस है। यह मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज में आता है। अगर फोन के दो आने मॉडल यानि 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज को देखा जाए तो यह फोन क्रमश: CNY 2,199 और CNY 2,499 यानि लगभग 25,000 रुपये और 30,000 रुपये क्रमश: प्राइस में आता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra का प्राइस गिरा ऊंचाइयों से, अब कीमत रह गई इतनी सी, आप खरीदने दौड़ पड़ेंगे
Honor के इस फोन को आप चीन में इस समय खरीद सकते हैं। हालांकि, इंडिया में इसके लॉन्च को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा इस फोन को आप Desert Gold, Phantom Night Black और Snow White Color में आता है।
Honor के इस फोन में आपको MagicOS 9.0 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर मिलती है। इस डिस्प्ले पर आपको HDR सपोर्ट भी मिलता है। फोन में डिस्प्ले पर आपको 4000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 पर पेश किया गया है। इसमें आपको Adreno 720 GPU भी मिलता है।
कैमरा को देखा जाए तो Honor के इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसमें OIS क्षमता भी है। इसके अलावा फोन में एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर कंपनी ने एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया है, जो सेल्फ़ी और वीडियो कॉल के लिए एक बेस्ट कैमरा के तौर पर देखा जा सकता है।
Honor के लेटेस्ट फोन में आपको Bluetooth 5.3, GPS के अलावा अन्य कई केनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिल जाते हैं। फोन में आपको एक 8000mAh की बैटरी मिलती है, जो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत के तौर पर देखी जा सकती है।