Huawei ने अपने Honor Brand के तहत अपने लेटेस्ट फोन Honor Play को अगस्त महीने में लॉन्च किया था। हालाँकि अब सामने आ रहा है कि इस स्मार्टफोन को नया अपडेट मिला है। इस नए अपडेट से स्मार्टफोन की परफॉरमेंस में काफी सुधार होने वाले हैं। ऐसा सामने आ रहा है कि इस अपडेट के बाद से फोन में GPU Turbo फीचर को फिक्स किया गया है, इसके अलावा AIS यानी आर्टिफीसियल इमेज स्टेबिलाइजेशन को भी पेश किया गया है।
इस अपडेट का साइज़ 722MB का है, और इसका वर्जन COR-AL00 8.2.0.120 version से COR-AL00 8.2.0.125 है, Honor Play मोबाइल फोन की भारत में कीमत Rs 19,999 इसके 4GB मॉडल की है, इसके अलावा इसके 6GB रैम मॉडल की कीमत Rs 23,999 है। इस नए अपडेट को एक OTA के माध्यम से जारी किया गया है, इसका मतलब है कि आपको इसका नोटिफिकेशन मिला होगा, हालाँकि अगर ऐसा नहीं हुआ है तो आप बड़ी आसानी से फोन की सेटिंग के जाकर इस अपडेट को मनुअली जाकर जाँच सकते हैं, हालाँकि ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले कुछ समय में यह अपडेट आपको मिले।
Honor Play स्मार्टफोन HiSilicon किरिन 970 SoC द्वारा संचालित है और दो वेरिएन्ट्स में पेश किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है, स्मार्टफोन में एक हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट दिया गया है और फोन डुअल- VoLTE सपोर्ट करता है।
Honor Play में 6.3 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। डिवाइस की डिस्प्ले में नोट मौजूद हैं जहाँ, फ्रंट कैमरा, इयरपीस और सेंसर्स को जगह दी गई है।
फोन के रियर पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया है। इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट पर एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आपको फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट लॉक मिल रहा है।