Honor ने चीन के बाजार में अपने Honor Play 70 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी के लिए कोई जानकारी मौजूद नहीं है. Honor के इस फोन में कंपनी ने 7000mAh की बैटरी को जगह दी है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इस तरह की पॉवरहाउस बैटरी के साथ अभी तक कम ही फोन स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हुए हैं. इसके साथ साथ Honor का यह फोन FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले से लैस है. फोन में स्नेपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. आइये Honor के इस फोन के स्पेक्स प्राइस और टॉप 5 फीचर्स पर नजर डालते हैं.
Honor Play 70 Plus स्मार्टफोन को चीन के बाजार में 12GB रैम अरु 256GB स्टोरेज मॉडल को CNY 1399 यानी लगभग लगभग 17000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है. यही फोन का बेस मॉडल भी है. अगर फोन के एक अन्य मॉडल के प्राइस को देखते हैं तो Honor का यह फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है. इसे कंपनी ने CNY 1599 यानी लगभग लगभग 19000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है.
फोन की सेल चीन में 8 अगस्त से शुरू हो जाने वाली है. हालाँकि इंडिया में इसके लॉन्च को लेकर अभी के लिए कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है. Honor Play 70 Plus के कलर ऑप्शन देखें जाए तो फोन को Blue, Black, Pink और White कलर में खरीदा जा सकता है.
Honor Play 70 Plus स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. डिस्प्ले पर कंपनी ने 700 निट्स की ब्राइटनेस भी दी है. इसके अलावा फोन में स्नेपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है. फोन को Adreno 619 GPU पर पेश किया गया है.
Honor के इस फोन के अन्य फीचर और स्पेक्स को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इसमें आपको IP65 रेटिंग दी जा रही है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है. कैमरा आदि को देखते हैं तो जानकारी सामने आती है कि honor के इस फोन में एक 50MP का सिंगल कैमरा सेटअप है. इसमें सेल्फी के लिए एक 5MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. कैमरा में आपको AI फीचर्स मिलते हैं, जो फोटोग्राफी को ज्यादा बेहतर बना देते हैं.
Honor के इस फोन के सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इसमें आपको 7000mAh की बैटरी मिलती है जो इसे एक खास फोन के तौर पर बाजार में इस सेगमेंट में खड़ा कर रही है. बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए फोन में इसके साथ 45W की चार्जिंग क्षमता भी दी गई है.
Honor फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, NFC और Bluetooth 5.1 का सपोर्ट भी मिलता है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को साइड बटन में रखा गया है. फोन में एक डेडिकेटेड AI बटन भी मौजूद है. Honor Play 7 Plus स्मार्टफोन को Android 15 पर आधारित MagicOS 9.0 पर लॉन्च किया गया है.