Honor जल्द ही अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश कर सकता है जो बजट स्पेक्स के साथ TENAA पर देखा गया है।
इस साल हुवावे और उसके सब-ब्रांड ऑनर ने कई स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं। हाल ही में कंपनी ने Honor 8X और 8X Max को लॉन्च किया है और अब एक नए स्मार्टफोन की झलक दिखने लगी है। ऑनर का एक नया फोन TENAA द्वारा अप्रूव किया गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि स्मार्टफोन को चीन में जल्द पेश किया जाएगा।
Honor के इस डिवाइस का मॉडल नंबर BKK-TL00 है जिसे स्पेक्स के साथ लिस्टेड किया गया है, हालांकि डिवाइस की तस्वीर सामने नहीं आई है। इन स्पेक्स को देख का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह एक बजट डिवाइस होगा।
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 3,900mAh की बैटरी से लैस है। यह डिवाइस अननेम्ड SoC से लैस हो सकता है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
डिवाइस के बैक पर 13MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा तथा फ्रंट पर नौच के अन्दर 8MP का कैमरा मौजूद होगा। TENAA लिस्टिंग के अनुसार इसका डायमेंशन 158.72 x 75.94 x 7.98 mm और वज़न 167.2 ग्राम है। संभावना है कि इस स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक, पर्पल और गोल्ड कलर के विकल्पों में पेश किया जाएगा।