honor-magic-v5-worlds-thinnest-foldable-phone-launch-specs
Honor का Magic V5 Foldable Phone मात्र एक स्लिम डिजाईन में आने वाला और प्रीमियम फीचर्स से लैस Foldable Phone मात्र नहीं है। अब इसे दुनिया का सबसे ताकतवर Foldable Phone भी माना जा सकता है? असल में, Honor Magic V5 Foldable Phone ने Guinness World Record में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। यह कारनामा फोन के डिजाईन और बेहद शानदार बनावट के चलते हुआ है। आइये जानते है कि आखिर Honor का यह फोन अब दुनिया का सबसे ताकतवर फोन कैसे बन गया है?
अभी हाल ही में चीनी कंपनी Honor की और से इस फोन को लॉन्च किया गया था, हालाँकि इसे अभी के लिए कुछ बाजारों तक ही सीमित रखा गया है, Honor Magic V5 Foldable Phone के दुनिया भर में लॉन्च से पहले ही इस फोन ने Guinness World Record बना दिया है। असल में, यह फोन The Heaviest Weight Lifted by a Suspended Foldable Smartphone का रिकॉर्ड कायम कर चुका है।
Honor Magic V5 ने यह कारनामा 104 किलो वजन उठाकर किया है। जी हाँ, अपने सही पढ़ा है, फोन ने 104 किलो वजन उठाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ही कायम कर दिया है। इसके पहले JerryRigEverything के Durability Test के बाद Samsung Galaxy Z Fold 7 को एक पतला और सबसे टफ फोन माना जा रहा था। हालाँकि, Honor के फोन ने इस समय इतिहास ही रच दिया है।
Honor Magic V5 समरतफोन को चीन के बाजार में लॉन्च किया जा चुका है और इसकी ग्लोबल रिलीज़ डेट को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है। हालाँकि, इसके पहले ही यह फोन एक बड़ा और सबसे जबरदस्त वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है। आइये जानते है कि Honor के इस Foldable Phone में कैसे स्पेक्स मौजूद हैं और चीन में इस फोन का प्राइस क्या है?
यह भी पढ़ें: FASTag फ्रॉड: सीधा वॉलेट से चोरी हो रहा पैसा, इस साइबर ठगी से बचने के तरीके जान फौरन हो जाएं चौकन्ने
Honor Magic V5 Foldable Phone के स्पेक्स में एक 7.95-इंच की OLED Inner Display मिलती है, यह एक 2K रेजोल्यूशन के साथ आने वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में यह डिस्प्ले 5000 निट्स की ब्राईटनेस के साथ मिलती है। इतना ही नहीं, Honor के इस मुड़ने वाले फोन में एक 6.45-इंच की LTPO OLED Outer डिस्प्ले भी मिलती है। Honor Phone को कंपनी ने MagicOS पर आधारित एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया है, इसके अलावा इस फोन को Octa-Core Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया गया है। फोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है।
कैमरा अदि को देखा जाये तो यह फोन एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। फोन में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, फोन में 50MP का ही एक अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है, इसके अलावा इस फोन में 64MP का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। यह कैमरा 3x Optical Zoom से भी लैस है। फोन में एक 20MP का कैमरा दोनों ही स्क्रीन पर मिलता है। Honor के मुड़ने वाले फोन में एक 6100mAh की बैटरी मिलती है, या बैटरी 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मॉडल में है, हालाँकि अन्य मॉडल में एक 5820mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 66W की Fast Charging क्षमता के अलावा 50W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलती है। आइये अब Honor Magic V5 का चीनी प्राइस देखते हैं।
Honor Magic V5 स्मार्टफोन को चीन में जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया था। फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मोडल को कंपनी ने CNY 8999 में लॉन्च किया था, जो 1,07,500 रुपये के आसपास भारतीय रुपयों में बैठता है। यही Honor के इस फोन की शुरूआती कीमत भी है।
यह भी पढ़ें: Redmi 15 के लॉन्च होते ही गिरे चार-चार फोन्स के दाम, कौड़ियों के भाव मिल रहे सब के सब, ऐसे उठाएं फायदा