Honor Gala Festival Sale: Honor के इन प्रोडक्ट्स को खरीदें बेहद कम दाम में

Updated on 08-Apr-2019
HIGHLIGHTS

Honor Gala Festival Sale की शुरुआत 8 अप्रैल या आज से हो गई है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस सेल में आप Honor 9N, Honor 9i, और Honor 10 Lite स्मार्टफोंस के अलावा Honor के अन्य कई मोबाइल फोंस को कम दाम में खरीद सकते हैं।

Honor 9N, Honor 9 Lite, Honor 10 Lite, Honor 7A, Honor 7S, Honor 9i और Honor 10 मोबाइल फोंस Honor Gala Festival Sale में लिस्ट हो चुके हैं। आपको बता देते हैं कि इस सेल की शुरुआत 8 अप्रैल यानी आज से हो गई है, और यह 12 अप्रैल तक चलने वाली है। इस सेल में आपको Honor के कुछ शानदार मोबाइल फोंस के अलावा वेयरेबल डिवाइस, और टैबलेट आदि पर काफी कुछ मिलने वाला है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह आपको काफी कम दाम में मिलने वाले हैं। यह सेल अमेजन इंडिया और फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आयोजित की जा रही है  इस सेल में आपको यह सभी प्रोडक्ट्स 50 फीसदी तक के डिस्काउंट के साथ मिलने वाले हैं। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि आपको लगभग Rs 50 करोड़ के ऑफर मिलने वाले हैं। हालाँकि यह ऑफर आपको Honor Gala Festival सेल में मिलने वाले हैं, इस सेल के लिए अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है। 

आपको बता देते हैं कि Honor 9N मोबाइल फोन का 4GB और 64GB मॉडल इस सेल में आपको Rs 13,999 के स्थान पर मात्र Rs 9,499 की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा अगर हम Honor 9 Lite मोबाइल फोन को Rs 14,999 के स्थान पर मात्र Rs 9,499 में के सकते हैं, इसके अलावा अगर हम Honor 10 Lite मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की चर्चा करें तो यह आपको Rs 13,999 के स्थान पर Rs 12,999 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर हम Honor 7A और Honor 7S मोबाइल फ़ोन की बात करें तो इन्हें भी आप अपनी असल कीमत से काफी कम दाम में यानी क्रमश: Rs 6,999 और Rs 5,499 में खरीद सकते हैं। 

वहीँ अगर आप Honor 9i मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की चर्चा करते हैं तो आपको यह Rs 17,999 के स्थान पर मात्र Rs 10,999 में मिलने वाला है, ऐसा ही कुछ Honor 10 मोबाइल फोन के साथ भी हुआ है, इसे Rs 32,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, लेकिन अब आप इसे इस सेल में मात्र Rs 24,999 की कीमत में खरीद सकते हैं, यह कीमत मोबाइल फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की है। 

वहीँ अगर हम Amazon India पर इन मोबाइल फोंस यानी Honor Phones की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह मोबाइल फोन इस जगह भी कम कीमत में आपको मिलने वाले हैं। आपको बता देते हैं कि Honor Play के 4GB/64GB मॉडल को आप मात्र Rs 13,999 की कीमत में खरीद सकते हैं, हालाँकि अगर इसकी असल कीमत की चर्चा करें तो यह आपको Rs 19,999 में मिल रहा था। साथ ही अगर हम Honor 8X मोबाइल फ़ोन में 4GB/64GB वैरिएंट की चर्चा करें तो इसे आप Rs 14,999 के स्थान पर मात्र Rs 12,999 में खरीद सकते हैं। 

हालाँकि अगर हम Honor 7C मोबाइल फोन के 3GB/32GB मॉडल की चर्चा करें तो इसे आप Rs 7,999 और  4GB/64GB मॉडल को मात्र Rs 8,999 में खरीद सकते हैं, इस स्मार्टफोन की असल कीमत क्रमश: Rs 9,999 और Rs 11,999 है। इसके अलावा अगर हम Honor 8C मोबाइल फोन के 4GB/32GB मॉडल की चर्चा करें तो इसे आप मात्र Rs 8,999 की कीमत में खरीद सकते हैं, असल में इस डिवाइस की कीमत Rs 11,999 है। इसे देखकर आपको अंदाज़ा हो ही गया होगा कि यह सेल अमेज़न इंडिया ओर फ्लिप्कार्ट पर आज से लेकर अगले 4 दिनों तक आयोजित की जाने वाली है। और इस सेल में आपको Honor के अन्य कई प्रोडक्ट्स पर भी बेस्ट ऑफर्स और डिस्काउंट मिलने वाले हैं। हालाँकि यहाँ हम सभी प्रोडक्ट्स को शामिल नहीं कर पाए हैं लेकिन ज्यादातर डिवाइस के बारे में आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये

Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :