Huawei के online only ब्रांड यानी Honor की ओर से इस त्योहारी सीजन में अपने कुछ स्मार्टफोंस और अन्य कई प्रोडक्ट्स पर बेस्ट ऑफर्स और डिस्काउंट आदि की घोषणा की है। आपको बता देते हैं कि Honor की ओर से न केवल स्मार्टफोंस, बल्कि वेयरेबल और टैबलेट आदि पर भी बढ़िया ऑफर्स की घोषणा की गई है। अगर हम Honor के इस Honor Festive Offer की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि आपको HOnor के स्मार्टफोंस, टैबलेट और अन्य पर लगभग 47 फीसदी की छूट मिल रही है। आइये जानते हैं कि आखिर किस प्रोडक्ट पर आपको क्या ऑफर मिल रहा है।
अगर आप अमेज़न इंडिया पर जाकर Honor के स्मार्टफोंस को खरीदते हैं तो आपको बता देते है कि आपको SBI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप Flipkart पर चले जाते हैं तो आपको यहाँ ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स और Axis Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, साथ ही आपको No Cost EMI ऑप्शन भी मिल रहे हैं।
आपको बता देते हैं कि Honor की इस Honor Festive Offer की शुरुआत 29 सितम्बर से होने वाली है, और यह 4 अक्टूबर तक चलने वाली है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि यह सेल दोनों ही यानी Amazon India और Flipkart के माध्यम से होने वाली है। हालाँकि यह वह समय भी है, जब आपको अमेज़न इंडिया पर अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिप्कार्ट पर फ्लिप्कार्ट बिग बिलियन डेज सेल का आयोजन किया जाने वाला है।
अगर हम डील्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Honor 8X मोबाइल फोन के 4GB और 64GB मॉडल को आप मात्र Rs 9,999 की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा आप Honor 8X मोबाइल फोन का 6GB और 64GB मॉडल मात्र Rs 10,999 की कीमत में खरीद सकते है, हालाँकि अगर आप इसका 6GB रैम और 128GB मॉडल लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लगभग Rs 11,999 की कीमत अदा करनी होगी।
Honor 9N मोबाइल फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को आप Rs 7,999 की कीमत में ले सकते हैं, इसका 4GB रैम और 64GB मॉडल आपको Rs 8,499 की कीमत में मिलें वाला है, इसके अलावा इसका 4GB रैम और 128GB मॉडल आप Rs 8,999 की कीमत में ले सकते हैं।
Honor 10 Lite मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को आप लगभग Rs 7,999 की कीमत में ले सकते हैं। हालाँकि अगर आप इसका 4GB रैम और 64GB मॉडल लेना चाहते हैं तो आप इसे Rs 8,999 की कीमत में ले सकते हैं, साथ ही इसके 6GB रैम और 64GB मॉडल को आप मात्र Rs 9,999 की कीमत में ले सकते हैं। अगर अगर Honor 20i मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसके 4GB रैम और 128GB मॉडल को आप मात्र Rs 11,999 की कीमत में खरीद सकते हैं।
हालाँकि अगर आप Honor Band 5 लेना चाहते हैं तो आप इसे Honor Festive offer के तहत मात्र Rs 2,299 की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा Honor Pad 5 (8-इंच) को आप मात्र Rs 11,999 की कीमत में ले सकते हैं, हालाँकि अगर आप इसी के 10.1-इंच मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह Rs 13,999 में मिलने वाला है।