फ्लिपकार्ट पर Honor Days Sale 18 सितम्बर से 21 सितम्बर तक चलेगी जिस दौरान कई स्मार्टफोंस पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं।
हुवावे के ऑनलाइन सब-ब्रांड ऑनर ने आज फ्लिपकार्ट पर ‘Honor Days Sale’ शुरू की है। यह सेल 18 सितम्बर से 21 सितम्बर तक चलेगी। इन चारों दिन Honor के कई स्मार्टफोंस पर बढ़िया डिस्काउंट और डील्स ऑफर की जाएंगी, इन स्मार्टफोंस में Honor 9N, Honor 9 Lite, Honor 9i और Honor 10 शामिल है।
‘Honor Days Sale’ के तहत 18 से 21 सितम्बर के बीच Honor अपने Honor 9 Lite स्मार्टफोन के 4GB+64GB वैरिएंट को Rs 3,000 के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ सेल करेगा। ग्राहक Honor 10 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 32,999 के प्राइस के बजाए Rs 27,999 की कीमत में खरीद सकते हैं।
Honor इस सेल के दौरान Honor 10 के इस वैरिएंट और Honor 9i के वैरिएंट पर Rs 5,000 का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। Honor 9i के 4GB+64GB वैरिएंट को Rs 19,999 के बजाए Rs 14,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है।
नौच डिस्प्ले से लैस Honor 9N को भी सेल में पेश किया जाएगा जहां डिवाइस को Rs 1,000 के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। ग्राहक डिवाइस के 3GB+32GB और 4GB+64GB वैरिएंट्स को खरीद सकते हैं। इसके अलावा सभी ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
इसके अलवा ऑनर ने यह भी जानकारी दी थी कि बजट स्मार्टफोन Honor 7S को भी 19 और 21 सितम्बर को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लाया जाएगा, जबकि वेबसाइट पर अभी केवल 19 सितम्बर के लिए डिवाइस को लिस्टेड किया गया है।