Honor 9X का रिटेल बॉक्स फॉर्मल लॉन्च के पहले ही सामने आ चुका है। आपको बता देते हैं कि इस बॉक्स को मल्टी-कलर में देखा जा सकता है, इसके अलावा वाइट टॉप पैनल पर आपको Honor 9X का लेबल ब्लू और पर्पल रंगों में आसानी से नजर आ जाने वाला है। ऐसा भी माना जा रहा है कि Honor के इस आगामी फोन में आपको ग्रेडिएंट फिनिश भी मिल रही है। इस बात की भी जानकारी सामने आ चुकी है कि इस डिवाइस को 23 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है।
यह डिवाइस कुछ रुमर्स के माध्यम से ऐसा भी कहा जा रहा है कि ओक्टा-कोर HiSilicon Kirin 810 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि ऐसा भी माना जा रहा है कि इसमें आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मिल जाए।
कंपनी की ओर से इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि इस मोबाइल फोन में आपको किरिन 810 7nm पर निर्मित प्रोसेसर मिलने वाला है। इस प्रोसेसर को हमने Huawei Nova 5 में भी देखा है, इस मोबाइल फोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। हालाँकि इसके अलावा कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन को लेकर ज्यादा कुछ इसके बाद सामने नहीं आया है।
लेकिन अगर हम @evleaks की बात करें तो इसके माध्यम से एक स्केच जारी किया गया है, जो फोन का ही स्केच है, इसमें आपको नौच नहीं नजर आ रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक पॉप-अप फ्रंट कैमरा भी नजर आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कैमरा 32MP का हो सकता है, और फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने के आसार हैं।
अगर हम इसके कुछ लीक स्पेक्स की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि Honor 9X Pro मोबाइल फोन में आपको, जो Honor 9X के साथ ही लॉन्च किया जाना है, एक 6।5-इंच की FHD+ स्क्रीन मिलने वाली है, इसके अलावा इसमें आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको एक 20w की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है।
आपको बता देते हैं कि स्केच में यह भी नजर आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होने वाला है, ऐसा ही कुछ आपको Honor 9X में भी नजर आने वाला है, इस डिवाइस में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
आपको बता देते हैं कि हालाँकि अभी तक इन फोंस को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आपको यह भी बता देते हैं कि इन दोनों ही फोंस को लेकर आने वाले कुछ हफ़्तों में ज्यादा जानकारी भी आने वाली है। क्योंकि इन फोंस के लॉन्च में अभी समय तो ऐसा कहा जा सकता है कि इन्हें लेकर काफी कुछ अभी भी सामने आ सकता है।