लॉन्च से पहले ही हाल ही में Honor 9X का रीटेल बॉक्स का खुलासा हो चुका है। आधिकारिक लॉन्च से पहले ही Honor 9X रिटेल बॉक्स की तस्वीरें आधिकारिक तौर पर शेयर की गयीं हैं। Honor 9X के रीटेल बॉक्स की इन तस्वीरों की बात करें तो रिटेल बॉक्स "मल्टी-कलर डिज़ाइन" और "व्हाइट टॉप पैनल" के साथ देखा जा सकता है।
बॉक्स पर आपको ब्लू और पर्पल कलर के मिक्स शेड दिखेंगे। साथ ही Honor की ब्रांडिंग भी दी गयी है। इससे उम्मीद यह लगाई जा रही है कि Honor 9X स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आ सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में इससे पहले हॉनर ने इस बात की पुष्टि की थी कि कंपनी 23 जुलाई को अपने नए Honor 9X स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।
अब अगर स्पेक्स की बात करें तो Honor 9X ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। Honor ब्रांड के इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Honor 9X में 3,750 एमएएच की बैटरी भी हो सकती है जो 10 वॉट के चार्जर के साथ यूज़र्स को उपलब्ध कराई जा सकती है।
ये रीटेल बॉक्स को Weibo पर Honor के वाइस प्रेसिडेंट ने शेयर किया है। ऐसे ही 2018 में भी Honor 8X को ड्यूल-टोन डिज़ाइन के साथ कंपनी ने पेश किया था, जिसके बैक पैनल पर visual gradient effect थी। हॉनर ने इस हफ्ते के शुरुआत में पुष्टि की थी कि कंपनी चीन में हॉनर 9X को 23 जुलाई को लॉन्च करेगी।
हाल ही में वीबो पोस्ट से पता चला था कि Honor 9X हाईसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर से लैस होगा जो 7nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। गौर करने वाली बात यह है कि हुवावे ने पिछले महीने Nova 5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हुवावे नोवा 5 पहला ऐसा स्मार्टफोन था जिसे हाईसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था।
ऐसे ही लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Honor 9X में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही फोन के पिछले हिस्से पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। डिवाइस में 6.5 या 6.7 इंच का LCD पैनल भी होने की उम्मीद की जा रही है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।