Huawei का सब-ब्रांड Honor अपने Honor 8X डिवाइस के लिए EMUI वर्जन 9.0 को जारी करने वाला है जो एंड्राइड पाई पर आधारित होगा। इस अपडेट को 18 मार्च से रोल आउट किया जाएगा। Honor 10, Honor View10 और Honor Play स्मार्टफोंस के लिए यह अपडेट इस साल जनवरी में ही जारी किया जा चुका है। भारतीय यूज़र्स को डिवाइसेज़ के लिए OTA अपडेट प्राप्त होगा। यह EMUI 9.0 लेटेस्ट एंड्राइड 9 पाई पर आधारित है जो Honor 8X के लिए फुल-स्क्रीन जेस्चर और ओवरहोल्ड सिस्टम UI लाता है। यह GPU Turbo 2.0, ट्रांसलेशन और कई अन्य फीचर्स भी ऑफर करता है।
इसके अलावा, Honor 8X को EMUI 9.0 अपडेट में नया पासवर्ड वोल्ट फीचर भी मिलेगा जो कि हम अन्य स्मार्टफोंस में भी देख चुके हैं। इससे यूज़र्स कई सर्विसेज़ के लिए फेस या फिंगरप्रिंट के साथ एन्क्रिप्टेड पासवर्ड स्टोर कर सकते हैं। अपडेट में नए डिजिटल बैलेंस डैशबोर्ड को भी शामिल किया गया है, जो यूज़र्स को डिवाइस यूसेज मेट्रिक्स को ट्रैक करने की अनुमति देता है और यूज़र्स हर एप्प के लिए यूसेज कोटा भी सेट कर सकते हैं।
कैमरा की बात करें तो बड़े लैंडमार्क्स, पेंटिंग आदि को पहचानने के लिए कैमरा एप्प में HiVision AI फीचर को इनेबल करेगा। यह AI शॉपिंग भी लाएगा जो कैमरा व्यू फाइंडर से अमेज़न से सीधे खरीदारी के लिए ऑब्जेक्ट को पहचानता है। अपडेट में Honor 8X के लिए वायरलेस प्रोजेक्टिंग और वायरलेस प्रिंटिंग फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। Honor 8X को अमेज़न इंडिया पर चल रही Honor डेज़ सेल में Rs 13,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
सैमसंग पेटेंट से हुआ अगले फोल्डेबल डिवाइस का खुलासा
Huawei Mate 20 सीरीज़ के 10 मिलियन यूनिट्स बिके