Huawei के सब-ब्रांड यानी Honor की ओर से भारत में उसके एक नए मोबाइल फोन को जल्द ही लॉन्च करने की योजना है, ऐसा माना जा रहा है कि यह मोबाइल फ़ोन Honor 7X की ही पीढ़ी का नया डिवाइस होने वाला है, और इसे Honor 8X नाम से भारतीय बाजार में आप देखेंगे। आपको बता दें कि यह एक मिड-रेंज मोबाइल फोन होगा। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इस मोबाइल फोन को भारत में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि Honor 8X कंपनी का पहला ऐसा डिवाइस होने वाला है जिसे हीसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट के साथ उतारा जाने वाला है। भारत में अपने Honor 8X स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अपनी आधिकारिक ग्लोबल वेबसाइट के माध्यम से घोषणा कर दी है। इसके अलावा इस डिवाइस को दो अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाने वाला है, इन देशों में मलेशिया शामिल है, जहां Honor 8X को 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा रूस में इसे 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि आपको यह भी बता दें कि इसे 2 अक्टूबर को UAE में लॉन्च किया जा चुका है।
अगर हम कागजों पर ध्यान दें तो Honor 8X मोबाइल फोन को एक 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले जो 1080×2340 पिक्सल के साथ आएगी से लैस होने वाला है, यह पैनल एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला होगा। इसके अलावा भारत में यह ऐसा दूसरा डिवाइस होगा जिसे नौच डिजाईन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इस डिवाइस को भारत में दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। अब देखना होगा कि आखिर भारत में इसकी कीमत क्या होती है। डिवाइस की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक 20-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिलने वाला है। इसके अलावा फोन के एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा, जो आपको HDR मोड के साथ मिलने वाला है। इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन्स में उतारा जा सकता है, इसे आप ब्लैक, ब्लू, रेड और पिंक के अलावा एक अन्य रेड वैरिएंट में भी ले सकते हैं।
फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर पैनल पर होने वाला है, साथ ही फोन में आपको एक 3,750mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है। आपको बता दें कि यह डिवाइस ड्यूल-सिम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसे एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर याह डिवाइस मिड-रेंज में किन स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर दे सकता है, जो भारत में पहले से ही मौजूद हैं। आपको बता दें कि Rs 15,000 की कीमत में अंदर इस डिवाइस की सीधी टक्कर भारत में पहले से ही मौजूद Realme 2 Pro और Xiaomi के भारत में अब तक के सबसे अच्छे फोन यानी XIaomi Redmi Note 5 Pro से होने वाली है। यह दोनों ही डिवाइस इसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी कह सकते हैं, हालाँकि ऐसा भी कहा जा सकता है कि इन दोनों ही मोबाइल फोंस को Honor 8X से बड़ी प्रतिस्पर्धा मिल सकती है।