एक हफ्ते पहले ऑनर ने चीन में Honor 8X और 8X Max को लॉन्च किया था। 11 अक्टूबर को Honor 8X स्मार्टफोन को प्राग, यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है।
Honor 8X एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस डिवाइस को Xiaomi Mi A2 और Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन के अलावा Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन के अलावा अन्य स्मार्टफोंस को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक 6.5-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, यह एक 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें आपको किरिन 710 मिड-रेंज प्रोसेसर मिल रहा है।
Honor 8X पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है और यह स्मार्टफोन किरिन 710, 6 GB रैम और 64/128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस के बैक पर 20 और 2 मेगापिक्सल का वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिस्प्ले के टॉप छोटा नौच मौजूद है जहां 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अपनी जगह बनाएगा।
यह स्मार्टफोन एंड्राइड ओरियो पर आधारित EMUI 8.2 पर काम करता है और ग्लोबल मार्केट में डिवाइस को गूगल सर्विसेज के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 3,750 mAh की बैटरी और ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसमें दो नेनो सिम कार्ड स्लॉट्स हैं और एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट है।
Honor 8X को ब्लैक, ब्लू, रेड और पिंक कलर में पेश किया गया था और डिवाइस की कीमत CNY1,399 और CNY1,899 के बीच रखी गई है। फोन में GPU Turbo तकनीकी भी दी गई है, जिससे गेमिंग परफॉरमेंस में सुधार होता है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ड्यूल 4G, वाई-फाई 80.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB Type C पोर्ट दिया गया है।