Honor 8C मोबाइल फोन को आज भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को स्नेपड्रैगन 632 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, और यह अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल किया जाने वाला है।
आज हॉनर भारत में अपने Honor 7C मोबाइल फोन की पीढ़ी के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है, इस नए मोबाइल फोन को भारत में Honor 8C के नाम से लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा अगर हम इसकी कीमत की चर्चा करें तो अभी आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है लेकिन ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस मोबाइल फोन को Rs 10,000 से Rs 15,000 की कीमत के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। आप अगर इस फोन को लाइव लॉन्च होते देखना चाहते हैं तो आप कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर जाकर इसे देख सकते हैं।
इस मोबाइल फोन को आज दोपहर 12 बजे एक अमेज़न इंडिया एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट के अलावा एक 13MP का ड्यूल AI कैमरा सेटअप मिल सकता है, साथ ही इसमें आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी के अलावा और भी बहुत कुछ मिलने वाला है।
अगर हम कुछ स्पेक्स की चर्चा करें तो ऐसा माना जा रहा है कि Honor 8C मोबाइल फोन को भारत में एक नौच डिजाईन के साथ ही मेटल यूनीबॉडी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन में एक 6.26-इंच की एक HD+ डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ होने के भी आसार हैं।
आपको बता देते हैं कि मोबाइल फोन में आपको स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट मिलने वाला है, इसके साथ ही यह ऐसा पहली डिवाइस बन जाने वाला है, जो इस चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। फोन में आपको 4GB की रैम के अलावा 32GB और 64GB की स्टोरेज भी मिलने वाली है। फोन में एक 4000mAh क्षमता की एक बैटरी भी होने वाली है।