हुवावे के सब ब्रांड ऑनर ने हाल ही में भारत में Honor 8C स्मार्टफोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए थे जिनमें एक 4GB रैम और 32GB स्टोरेज तथा दूसरा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है और इनकी कीमत क्रमश: Rs 11,999 और Rs 12,999 रखी गई है। आज इस स्मार्टफ़ोन को पहली बार भारत में सेल के लिए लाया गया है। Honor 8C को अमेज़न इंडिया और HiHonor स्टोर पर खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस औरोरा ब्लू, प्लैटिनम गोल्ड, नेबुला पर्पल और मिडनाईट ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है।
लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस को ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा EMI पर खरीदने पर 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा रिलायंस जियो यूज़र्स को Rs 4,450 और फ्री 100GB का लाभ मिल रहा है। HiHonor स्टोर पर कंपनी Rs 2,200 जियो कैशबैक, 100GB जियो डाटा, Rs. 2,000 तक मोबिक्विक सुपरकैश, पेटीएम द्वारा Rs 200 का कैशबैक और Rs 2,250 की कीमत के क्लियरट्रिप कूपन ऑफर कर रही है।
आपको बता देते हैं कि Honor 8C मोबाइल फोन में आपको एक 6.26-इंच एक फुलव्यू HD+ डिस्प्ले मिल रही है है। इस मोबाइल फोन में आपको एक नौच डिजाईन भी नजर आने वाला है। इसके साथ ही मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट मिल रहा है, साथ ही इसकी रैम और स्टोरेज के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं कि इसे 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 64GB स्टोरेज ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिल रहा है।
इसके अलावा फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। फोन एंड्राइड 8.1 oreo पर लॉन्च किया गया है, और इसे EMUI 8.2 की स्किन भी दी गई है। अगर हम अब कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप इसके बैक पर मिल रहा है, फोन में आपको एक 13MP और 2MP का एक कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी सेल्फी आदि के लिए मिल रहा है। फोन में आपको AI क्षमता वाला कैमरा मिल रहा है।