Huawei के सब-ब्रांड Honor की ओर से 11 अक्टूबर को Honor का लेटेस्ट मोबाइल फोन लॉन्च कर सकता है। अगर हम रिपोर्ट पर यकीन कर लें तो आपको बता देते हैं कि यह लेटेस्ट मोबाइल फोन Honor 8C होने वाला है।
Huawei के सब-ब्रांड Honor की ओर से 11 अक्टूबर को Honor का लेटेस्ट मोबाइल फोन लॉन्च कर सकता है। अगर हम रिपोर्ट पर यकीन कर लें तो आपको बता देते हैं कि यह लेटेस्ट मोबाइल फोन Honor 8C होने वाला है। यह डिवाइस अब एक नई जानकारी के साथ इंटरनेट पर लीक हुआ है।
अगर हम रुमर्स पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि Honor 8C मोबाइल फोन ऐसा पहला मोबाइल फोन होने वाला है, जिसे क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को सबसे पहले MWC शंघाई 2018 में जून में पेश किया गया था।
Honor 8C स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (रुमर्ड)
अगर हम TENAA की लिस्टिंग की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च से पहले TENAA पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में इसके कुछ मुख्य फीचर्स से पर्दा भी उठा है। आपको बता देते हैं कि जैसा सामने आ रहा है कि मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 होने वाला है, अगर ऐसा होता है, और यह डिवाइस इसी चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाता है तो आपको बता दें कि यह एकमात्र ऐसा डिवाइस होगा और पहला भी। जो इस चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। Honor 8C मोबाइल फोन में आपको एक 6.26-इंच की HD+ नौच डिस्प्ले मिल सकती है।
स्मार्टफोन में 4GB की रैम के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज होने के भी आसार हैं, इसके साथ ही आपको इसमें एक 3800mAh क्षमता की बैटरी भी मिल सकती है। अगर फोन में मौजूद कैमरा आदि की चर्चा करें तो आपको इसमें एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल सेंसर का मिश्रण होगा। इसके अलावा फोन में आपको एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है। फोन में सॉफ्टवेयर आदि की बात करें तो इसमें आपको एंड्राइड 8.1 Oreo पर आधारित EMUI मिल सकता है।