Honor 7S की फ़्लैश सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Rs 6,999 की कीमत में लॉन्च किया है।
हाल ही में हुवावे के सब-ब्रांड Honor ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन 7S लॉन्च किया था जिसे आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे सेल में पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन वैसे तो पहले भी फ़्लैश सेल में पेश किया जा चुका है लेकिन अगर आप डिवाइस को पिछली सेल में नहीं खरीद पाए थे तो आज 12 बजे शुरू होने वाली इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं।
ऑनर 7S की स्पेसिफिकेशन
Honor 7S स्मार्टफोन को एक 5.45-इंच की HD+ 1440×720 पिक्सल की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें आपको एक 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, इसके अलावा फोन में LED फ़्लैश के साथ एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है और इसमें आपको एक 3020mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
ऑनर 7S की कीमत
Honor ने भारतीय बाजार में आज सब-Rs 10,000 की श्रेणी में अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 7S के तौर पर लॉन्च कर दिया है। Honor 7S स्मार्टफोन को मात्र एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की कीमत भारत में Rs 6,999 है। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से इस श्रेणी में लॉन्च किया गया है, जहां पहले से ही कई अन्य स्मार्टफोन मौजूद हैं। इस श्रेणी में Xiaomi Redmi 5A , Redmi 6A और Infinix Smart 2 आते हैं।