Huawei के सब-ब्रांड ऑनर ने आज चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor 20i लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करेगा। स्मार्टफोन को कई दिलचस्प फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है जैसे हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और ट्रिपल रियर कैमरा आदि।
Honor 20i को 3D ग्लास रियर पैनल दिया गया है और डिवाइस में 6.21 इंच की IPS LCD मौजूद है जिसके फ्रंट पर एक U शेप नौच दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह एक फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह 90 प्रतिशत तक स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है।
स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। स्मार्टफोन कई तरह के फेस ब्यूटीफिकेशन फीचर्स ऑफर करता है। इसके अलावा यह स्क्रीन फ़्लैश भी सपोर्ट करता है।
ऑनर 20i के बैक पर AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है और इसका अपर्चर f/1.8 है, तथा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। कैमरा कई फीचर्स ऑफर करता है जैसे नाईट सीन मोड, एंटी-शेक, सुपर स्लो-mo विडियो, प्रोफेशनल मोड, पैनोरमा और पोर्ट्रेट मोड आदि। स्मार्टफोन में किरिन 710 SoC मौजूद है जिसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है।
Honor 20i के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और साथ ही डिवाइस में फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया है। Honor का यह फोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारित EMU 9 पर काम करता है। डिवाइस में गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए गेम टर्बो 2.0 को ऐड किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, माइक्रोUSB 2.0, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक ऑफर करता है।
ऑनर 20i के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,599 Yuan (~$238) रखी गई है, जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,899 Yuan (~$283) और 6GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 2,199 Yuan (~$328) में लॉन्च किया गया है।
Honor 20i को ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट रेड और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है और डिवाइस को चीन में 18 अप्रैल सुबह 10:08 AM से प्री-सेल किया जाएगा। यूरोपीय बाज़ार में इस फोन को Honor 20 Lite के नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!