Huawei 20 सीरीज में एक नए मोबाइल फोन को जल्द ही कंपनी की ओर से Huawei 20 Lite स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक कम शक्तिशाली प्रोसेसर मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको कम फीचर्स और कम बेहतर स्पेक्स भी मिल सकते हैं। हालाँकि अब इस मोबाइल फोन को लेकर एक बार फिर से एक लीक सामने आया है, और इस बार भी इसके कुछ स्पेक्स और फीचर्स सामने आये हैं।
आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को लेकर सबसे पहले Winfuture.de के माध्यम से जानकारी सामने आई थी, इसके अलावा यहाँ यह भी सामने आया कि इस मोबाइल फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है। यह कैमरा इस मोबाइल फोन में आपको वर्टीकल नजर आने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको एक LED फ़्लैश भी मिलने वाली है। जो आपको कैमरा के नीचे नजर आने वाली है। साथ ही इसमें आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर भी नजर आने वाला है। हालाँकि अगर आपने Honor 20 मोबाइल फोन को देखा है तो इसमें आपको डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।
इस मोबाइल फोन में आपको रिपोर्ट के अनुसार एक 24MP का कैमरा मिलने वाला है, जो इसमें प्राइमरी कैमरा के तौर पर देखा जा सकता है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया जाने वाला है, और इसके अलावा इसमें आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलेगा।
इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिलने वाली है, हालाँकि इस मोबाइल फोन के फ्रंट के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इस डिस्प्ले की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 6.21-इंच की स्क्रीन होने वाली है, साथ ही इसमें आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है। फोन में आपको किरिन 710 चिपसेट के साथ 4GB की रैम के अलावा 128GB की स्टोरेज मिलने वाली है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 3400mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।
Honor 20 Lite मोबाइल फोन को दो अलग अलग रंगों में लॉन्च किया जा सकता है, इस मोबाइल फोन को आप ब्लैक और औरोरा रंगों में खरीद सकते हैं, इसके अलावा इसकी कीमत 280 यूरो के आसपास हो सकती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV