Honor 10i मोबाइल फोन को Huawei के सब-ब्रांड Honor की ओर से उसका नया डिवाइस लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन को रूस के बाजारों में लॉन्च किया गया है। हालाँकि अभी तक यह सेल के लिए यहाँ उपलब्ध नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि यह जल्द ही सेल के लिए आने वाला है। यह एक मिड-रेंज मोबाइल फोन है जिसे एंड्राइड 9 पाई के अलावा ट्रिपल कैमरा सेटअप और किरिन 710 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
इस पोर्टफोलियो में कंपनी के पास Honor 10 और Honor 10 Lite जैसे स्मार्टफोंस भी शामिल हैं, इसके अलावा आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, साथ ही अभी तक इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इस मोबाइल फोन को अन्य बाजारों में कब तक लॉन्च किया जाने वाला है।
इस मोबाइल फोन को अभी हाल फिलहाल में रूस के Huawei Store पर लिस्ट किया गया है। फोन में आपको एक 6.21-इंच की एक FHD+ स्क्रीन वाटरड्राप नौच के साथ मिल रही है। फोन को अलग अलग तीन रंगों में ख़रीदा जा सकते हैं। इस मोबाइल फोन के रेड और ब्लू वैरिएंट 3D ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं, इसके अलावा ब्लैक बिना इसके आता है।
आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको किरिन 710 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 4GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। फोन में आपको NFC, फेस अनलॉक सपोर्ट और एंड्राइड पाई का भी सपोर्ट मिल रहा है।
फोन में दिए गए कैमरा की चर्चा करें तो Honor 10i मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो एक 24MP+8MP+2MP का कैमरा कॉम्बो है। इसके अलवा फोन में आपको एक 32MP का AI सक्षम सेल्फी कमेरा मिल रहा है। इसके साथ ही आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 3400mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV