Honor 10i मोबाइल फोन को TENAA की लिस्टिंग में हार्डवेयर स्पेक्स के साथ देखा गया है। यह एक मिड-रेंज मोबाइल फोन है। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। इस डिवाइस को Honor 9i की ही पीढ़ी का नया मोबाइल फोन कहा जा रहा है, इसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था।
अगर हम TENAA की लिस्टिंग की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Honor 10i मोबाइल फोन को मॉडल नंबर HRY-TL00T और HRY-AL00Ta से देखा गया है। हालाँकि इन दोनों ही अलग अलग डिवाइस होने वाला है, क्योंकि इन्हें अलग अलग रैम और स्टोरेज वर्जन में लॉन्च किया जाने वाला है। आपको बता देते हैं कि पहले मॉडल को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाने वाला है, साथ ही दूसरे मॉडल को 4GB और 6GB रैम के अलावा 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि पिछले लीक में यह मोबाइल फोन मात्र 4GB रैम के साथ सामने आया था।
Hi.Tech.mail.ru की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस मोबाइल फोन की कुछ फोटो सामने आई हैं. इस मोबाइल फोन को देखकर आपको Honor 10 Lite का डिजाईन याद आ जाने वाला है. यह भी Honor 10 का ही एक वर्जन है. हालाँकि ऐसा सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में जो अंतर होने वाला है, वह यह है कि इसे ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाने वाला है. इसके अलावा जैसा Honor अपने फोंस के साथ करता ही है, इस मोबाइल फोन को भी ग्लॉसी डिजाईन के साथ वाटरड्राप स्टाइल नौच के साथ ले सकते हैं.
इस लीक में सामने आया है कि इस मोबाइल फोन को यानी Honor 10i मोबाइल फोन को एक 6.21-इंच की स्क्रीन मिलने वाली है, यह एक FHD+ स्क्रीन होने वाली है. साथ ही इसमें आपको रियर पैनल पर ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है. इसके साथ ही फोन में एक ट्रिपल सेटअप कैमरा भी होने वाला है, जिसके बारे में हम कई बार आपसे जिक्र भी कर चुके हैं. इस मोबाइल फोन को एक 24-MP+8MP+2MP के सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इसमें आपको एक 32MP का फ्रंट शूटर भी मिलने वाला है.
अन्य स्पेक्स की अगर बात करें तो इस मोबाइल फोन को किरिन 710 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इसमें आपको एक 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज भी मिलने वाली है, इस मोबाइल फोन में आपको NFC का सपोर्ट भी मिलने वाला है. हालाँकि अभी अन्य डिटेल्स के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
WhatsApp पर ऐसे हाइड करें लास्ट सीन
YouTube स्टोरीज़ के लिए गूगल जारी कर रहा है AR इफेक्ट्स