ऐसा सामने आ रहा है कि Honor की ओर से अपने मिड-रेंज पोर्टफोलियो में एक नया स्मार्टफोन Honor 10i के नाम से जल्द ही जोड़ दिया जाने वाला है. इस मोबाइल फोन को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है. आपको बता देते हैं कि एक रसियन पब्लिकेशन की ओर से इस मोबाइल फोन को लेकर बहुत कुछ सामने आया है.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह मोबाइल फोन Honor 10 का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है. हालाँकि अभी तक कीमत और उपलबध्ता के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि आने वाले कुछ ही महीनों में इस मोबाइल फोन को लॉन्च किया जा सकता है.
Hi.Tech.mail.ru की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस मोबाइल फोन की कुछ फोटो सामने आई हैं. इस मोबाइल फोन को देखकर आपको Honor 10 Lite का डिजाईन याद आ जाने वाला है. यह भी Honor 10 का ही एक वर्जन है. हालाँकि ऐसा सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में जो अंतर होने वाला है, वह यह है कि इसे ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाने वाला है. इसके अलावा जैसा Honor अपने फोंस के साथ करता ही है, इस मोबाइल फोन को भी ग्लॉसी डिजाईन के साथ वाटरड्राप स्टाइल नौच के साथ ले सकते हैं.
इस लीक में सामने आया है कि इस मोबाइल फोन को यानी Honor 10i मोबाइल फोन को एक 6.21-इंच की स्क्रीन मिलने वाली है, यह एक FHD+ स्क्रीन होने वाली है. साथ ही इसमें आपको रियर पैनल पर ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है. इसके साथ ही फोन में एक ट्रिपल सेटअप कैमरा भी होने वाला है, जिसके बारे में हम कई बार आपसे जिक्र भी कर चुके हैं. इस मोबाइल फोन को एक 24-MP+8MP+2MP के सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इसमें आपको एक 32MP का फ्रंट शूटर भी मिलने वाला है.
अन्य स्पेक्स की अगर बात करें तो इस मोबाइल फोन को किरिन 710 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इसमें आपको एक 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज भी मिलने वाली है, इस मोबाइल फोन में आपको NFC का सपोर्ट भी मिलने वाला है. हालाँकि अभी अन्य डिटेल्स के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
WhatsApp पर ऐसे हाइड करें लास्ट सीन
YouTube स्टोरीज़ के लिए गूगल जारी कर रहा है AR इफेक्ट्स