काफी समय से इंटरनेट पर चर्चा में बने रहे Honor 10 Lite मोबाइल फोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन को अलग अलग दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट के साथ तीन अलग अलग रंगों वाले ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Honor 10 lite मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 13,999 है, इसके अलावा इसे Rs 17,999 की कीमत में भी लिया जा सकता है। यह कीमत मोबाइल फोन के क्रमश: 4GB रैम और 6GB रैम की है।
इस मोबाइल फोन को पहली बार सेल के लिए 20 जनवरी को Flipkart पर लाया जाने वाला है। यह सेल 12AM पर शुरू होगी। हम आपको यहाँ यह सलाह दे सकते हैं कि अगर आप इस मोबाइल फोन को लेना चाहते हैं। यानी अगर आपके मन में Honor 10 Lite मोबाइल फोन को खरीदने का विचार है तो आप इसे खरीदने के लिए 12AM से कुछ समय पहले ही Flipkart पर पहुँच जाएँ।
हालाँकि इस मोबाइल फोन के साथ आपको कुछ लॉन्च ऑफर भी मिल रहे हैं। इस मोबाइल फोन के साथ आपको रिलायंस जियो की ओर से Rs 2,200 का इंस्टेंट कैशबैक मिलने वाला है। इसके अलावा आपको कई ऑफर भी मिलने वाले हैं। इस मोबाइल फोन की खासियत इसका AI कैमरा सेटअप है, फोन में रियर पैनल पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor 10 Lite ओक्टा कोर HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। Honor 10 Lite स्मार्टफोन GPU Turbo 2.0 के साथ आता है जो ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को 60 प्रतिशत तक बूस्ट कर देता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.0 पर काम करता है।
फोन में 6.21 इंच की IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB वारेंट में Rs 13,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 17,999 रखी गई है।