Honor ने भारत में Honor 10 Lite का 3GB रैम वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह नया वैरिएंट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है और इसकी कीमत Rs 11,999 रखी गई है। Honor 10 Lite को इस साल जनवरी में 4GB रैम के बेस मॉडल के साथ Rs 13,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। कम्पनी ने डिवाइस का 6GB रैम वैरिएंट भी लॉन्च किया था जिसकी कीमत Rs 17,999 रखी गई थी।
Honor ने बयान में बताया कि, भारतीय बाज़ार में Honor 10 Lite के लिए देखे गए ज़बरदस्त रिसपोंस के बाद डिवाइस का 3GB रैम वैरिएंट लॉन्च किया गया है। यह 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है। Honor 10 Lite की खासियत इसका आकर्षक डिज़ाइन, वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले, ग्लास्टिक रियर पैनल है जिसे ग्रेडिएंट डिज़ाइन दिया गया है। हैंडसेट में 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और यह फोन लेटेस्ट एंड्राइड पाई के साथ EMUI 9.0 पर चलता है।
Honor 10 Lite ओक्टा कोर HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। Honor 10 Lite स्मार्टफोन GPU Turbo 2.0 के साथ आता है जो ग्राफ़िक्स परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को 60 प्रतिशत तक बूस्ट कर देता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.0 पर काम करता है। फोन में 6.21 इंच की IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत है।
डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिय गया है और यहां वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में एक 13 और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरा सेटअप में AI स्टेबलाइज़ेशन (AIS) सुपर नाईट शॉट, फीचर को शामिल किया गया है, जो कि हुवावे का गूगल नाईट साइट का वर्ज़न है जो कम रौशनी में अच्छी तस्वीरें लेता है। Honor का कहना है कि यह कैमरा 22 सीन्स को पहचान सकता है।
फ्रंट कैमरा को डिस्प्ले के टॉप पर दिए डीयूड्रॉप नौच में शामिल किया गया है। यह कैमरा आठ सीन्स को पहचान सकता है और AI ग्रुपफीज़ सपोर्ट करता है, साथ ही यह AI पॉवर्ड ब्यूटी इफेक्ट्स और 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग के साथ आता है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रेडिएंट ब्लू कलर के विकल्पों में पेश किया गया है। फोन में डिजिटल वेलबिंग फीचर और जेस्चर कण्ट्रोल को भी शामिल किया गया है, डिवाइस में 3,400mAh की बैटरी मौजूद है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV