भारत में फीचर फोन का बाजार आज भी उन यूज़र्स के लिए अहम है जो केवल कॉलिंग, मैसेजिंग, FM रेडियो और MP3 प्लेयर जैसी बेसिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसी सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए HMD ने हाल ही में दो नए मॉडल, HMD 101 4G और HMD 102 4G लॉन्च किए हैं. इन फोन्स को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किफायती दाम में 4G कनेक्टिविटी का अनुभव लेना चाहते हैं.
इन दोनों डिवाइसेज में 2-इंच का QQVGA डिस्प्ले 240×320 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ दिया गया है और इनमें Unisoc 8910 FF-S चिपसेट मौजूद है. स्टोरेज की बात करें तो 16MB इनबिल्ट मेमोरी मिलती है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. HMD 102 4G वेरिएंट में QVGA कैमरा फ्लैश भी शामिल है. दोनों ही मॉडल्स IP52 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी ये हल्की धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहते हैं. इसमें 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी, ड्यूल सिम सपोर्ट, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
HMD 101 4G की शुरुआती कीमत 1,899 रुपये रखी गई है, जबकि HMD 102 4G की कीमत 2,199 रुपये है. ये मॉडल डार्क ब्लू, रेड और ब्लू/पर्पल कलर ऑप्शन्स में खरीदे जा सकते हैं. कंपनी ने इन्हें आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया है.
यह भी पढ़ें: सेल है या लॉटरी! 80 हजार वाला फोन मिलेगा मात्र 35 हजार में, इस जगह जल्द आने वाला है ताबड़तोड़ ऑफर
ये फोन्स कॉम्पैक्ट और हल्के डिज़ाइन में आते हैं. प्लास्टिक बॉडी के साथ इनमें बड़े और आसानी से इस्तेमाल होने वाले बटन दिए गए हैं. IP52 रेटिंग इन्हें रोज़मर्रा के इस्तेमाल में टिकाऊ बनाती है. 2-इंच का QQVGA स्क्रीन कॉलिंग, मैसेज और रेडियो जैसी छोटी ज़रूरतों के लिए काफी है. इनमें Series 30+ (RTOS) सॉफ्टवेयर मौजूद है, जिसमें लोकल भाषा सपोर्ट, क्लाउड ऐप्स और ज़रूरी फीचर्स शामिल हैं.
दोनों मॉडल्स ड्यूल सिम और 4G बैंड्स सपोर्ट करते हैं. साथ ही Bluetooth 5.0, टॉर्च, USB Type-C चार्जिंग और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है. HMD 102 4G मॉडल में कैमरा फ्लैश के साथ फोटो और वीडियो कैप्चर करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा MP3 प्लेयर, FM रेडियो और रिकॉर्डिंग का विकल्प भी दिया गया है.
16MB इनबिल्ट स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाने का विकल्प यूज़र्स को म्यूजिक और रिकॉर्डिंग सेव करने की सुविधा देता है. 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी लंबे समय तक बेसिक इस्तेमाल के लिए पर्याप्त पावर देती है. इन फीचर फोन्स को टॉर्च लाइट और IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: टॉप 10 में ट्रेंड कर रही साउथ थ्रिलर, सस्पेंस बेहिसाब, क्लाइमैक्स देख फटी रह जाएंगी आंखें, IMDb रेटिंग इतनी