कई कंपनियों ने 2018 के अपने लगभग सभी प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि Nokia के लॉन्च पिटारे से अभी भी भी कुछ निकलना बाकी है। HMD Global के चीफ प्रोडक्ट अफसर Juho Sarvikas ने सोशल मीडिया के ज़रिये ट्विटर पर एक इवेंट का खुलासा किया है। ट्वीट के मुताबिक कंपनी दुबई (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स) में 5 दिसंबर को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है।
https://twitter.com/sarvikas/status/1063044903171575809?ref_src=twsrc%5Etfw
Juho Sarvikas की तरफ से ट्वीट में जारी की गयी टीज़र इमेज में Nokia 7.1 स्मार्टफोन को दिखाया गया है जिसकी घोषणा पिछले महीने की गयी थी। अब Nokia 7.1 स्मार्टफोन नोकिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि UAE में ही होने जा रहे इस इवेंट के दौरान ही कंपनीस्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध करा सकती है। टीज़र इमेज में आपको “#ExpectMore” लिखा हुआ दिखेगा जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोकिया जल्द ही Nokia 8.1 को इसी इवेंट में लॉन्च कर सकता है।
इस स्मार्टफोन में आपको 6.18 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका रेज़ोल्यूशन 2246×1080 पिक्सेल है। डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 बताया जा रहा है। डिवाइस में 3,500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो फ़ास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करेगी। अगर ऑप्टिक्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। कैमरा AI सीन डिटेक्शन सपोर्ट के साथ भी आ सकता है और 18 अलग-अलग सीन डिटेक्ट कर सकता है। AI पोर्ट्रेट मोड और स्टूडियो लाइट इफ़ेक्ट को भी इस डिवाइस में शामिल किया जा सकता है। फ्रंट कैमरा में आपको 20 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन Snapdragon 710 SoC ओक्टा-कोर CPU पर चल सकता है। इसके साथ ही डिवाइस एड्रेनो 616 GPU से लैस है। उम्मीद की जा रही है कि Nokia 8.1 को 4GB RAM/64GB स्टोरेज वैरिएंट, 6GB RAM/64GB स्टोरेज वैरिएंट और 6GB RAM/128GB स्टोरेज वैरिएंट में दिया जा सकता है। स्मार्टफोन को एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसे बाद में एंड्राइड 9 पाई पर अपग्रेड किया जाएगा। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में आपको नोकिया 8.1 ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट्स, ब्लूटूथ, 4G LTE, VoLTE और USB टाइप-C पोर्ट ऑफर किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो सॉकेट और नोकिया OZO स्टीरियो रिकॉर्डिंग फीचर भी यूज़र्स को मिल सकता है।