अगले महीने HMD Global एक इवेंट आयोजित करने जा रहा है और खबरें आ रहीं है कि इसी इवेंट के दौरान कंपनी अपने तीन नए Nokia स्मार्टफोन्स का खुलासा कर सकती है। इन स्मार्टफोन्स में Nokia 8.1 भी शामिल हो सकता है। आपको बता दें कि Nokia 8.1 चीन में लॉन्च हुए Nokia X7 का ही ग्लोबल वर्ज़न है।
एचएमडी ग्लोबल ने अपने प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग को लेकर 2018 की शुरुआत से ही मार्किट में धमाल मचाया था, कंपनी साल के खत्म होने तक भी कुछ ऐसा ही करने का प्लान बना रही है। दरअसल HMD Global दुबई (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स) में 5 दिसंबर को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। ऐसी खबरें आ रही है कि इसी इवेंट के दौरान ही कंपनी अपने नोकिया मोबाइल फ़ोन के तीन नए वैरिएंट्स ला सकती है। इन तीन नोकिया फ़ोन्स में एक Nokia 8.1 स्मार्टफोन भी होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि Nokia 8.1 चीन में लॉन्च हुए Nokia X7 का ही ग्लोबल वर्ज़न है।
इसके साथ ही कंपनी Nokia 7.1 और Nokia 2.1 Plus से भी पर्दा उठा सकती है। इस सम्बन्ध में कंपनी ने इन्वाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं। HMD Global के चीफ प्रोडक्ट अफसर Juho Sarvikas ने सोशल मीडिया के ज़रिये ट्विटर पर एक इवेंट का खुलासा किया है। ट्विटर पर Juho Sarvikas ने एक इमेज टीज़र के साथ ''#ExpectMore'' ट्वीट करके इस बात की घोषणा की है। टीज़र इमेज में आपको नोकिया फ़ोन्स के तीन साइड्स दिखाई देंगे।
आप फ़ोन्स को पूरा नहीं देख पाएंगे क्योंकि फ़ोन्स का बाकी हिस्सा डार्कनेस में छुपा मिलेगा। ऐसे में साफ़ तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि ये नोकिया फ़ोन्स कौन से होंगे लेकिन इस बात की काफी हद तक उम्मीद लगाई जा रही है कि इनमें से एक Nokia 8.1 हो सकता है।
इस टीज़र इमेज में दो फ़ोन्स को नॉच के साथ देखा जा सकता है लेकिन तीसरे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस लॉन्च में अगर Nokia 2.1 Plus शामिल होता है तो आपको बता दें कि हाल ही में इस डिवाइस ने FCC सर्टिफिकेशन पास किया है और इसमें नॉच होने की उम्मीद नहीं जताई जा रही है। दुबई में आयोजित होने वाले इस इवेंट से यह भी उम्मीद है कि शायद कंपनी भारत में भी नोकिया के किसी वैरिएंट को ला सकती है।